-आधार कार्ड जमा न कराए तो 9 लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी सब्सिडी

DEHRADUN: अगर रसोई गैस पर सब्सिडी लेनी है तो बस अब दो ही दिन बचे हैं। फ्0 सितंबर के बाद ऐसा न करने वालों की सब्सिडी लैप्स हो जाएगी। पहले तेल कंपनियों ने जून तक उपभोक्ताओं को राहत दी थी लेकिन बाद में इसे तीन महीने बढ़ा दिया गया था और बताया गया था कि तीन महीने में तो आधार नंबर जमा करा देगा उसे तीन महीने की सब्सिडी एक साथ ही दे दी जाएगी। लेकिन प्रदेश के करीब 9 लाख उपभोक्ताओं ने अब तक आधार नंबर मुहैया नहीं कराए हैं।

अब मत करना लापरवाही

तेल कंपनी की ओर से किए गए सर्वे में सामने आया है कि प्रदेश में नौ लाख उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड नहीं जमा कराए हैं। तेल कंपनियों ने गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक न कराने वाले उपभोक्ताओं की जुलाई से ही सब्सिडी पर रोक लगा दी थी। उस समय कंपनी अनुमान लगा रही थी कि करीब तीन लाख उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड जमा नहीं किए हैं, लेकिन हाल में किए गए सर्वे में ऐसे नौ लाख उपभोक्ता मिले हैं। यानी अभी भी ब्0 फीसद उपभोक्ता बैंक खाता लिंक कराकर ही सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं। कंपनी के नए निर्देश के अनुसार उपभोक्ता जिस माह में आधार कार्ड जमा करेंगे तभी से उन्हें सब्सिडी मिलेगी और पुरानी लैप्स हो जाएगी।