- 28 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कराने का प्रस्ताव

- छह चरणों में काउंसिलिंग आयोजित कराने का प्रस्ताव

- दो सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी काउंसिलिंग

LUCKNOW:

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बुधवार को सभी कोर्सेस की कट ऑफ के साथ काउंसिलिंग प्रक्रिया की गाइड लाइन जारी कर दी। छह चरणों में होने वाली यह काउंसिलिंग 28 जून से प्रस्तावित है। अगले कुछ दिनों में वीसी प्रो। एसपी सिंह की अध्यक्षता में होने वाली प्रवेश समिति की बैठक में इसी मंजूरी मिल जाएगी।

ओल्ड कैंपस में दो सेंटर

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए एलयू के ओल्ड कैम्पस में दो सेंटर्स बनाए गए हैं। पहला सेंटर न्यू कॉमर्स डिपार्टमेंट और दूसरा सेंटर एमबीए डिपार्टमेंट में बनाया गया है।

छह चरणों में काउंसिलिंग

प्रो। अनिल मिश्रा के अनुसार पहले चरण में स्टूडेंट को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। दूसरे में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, तीसरे में फीस वैरिफिकेशन, चौथे में सब्जेक्ट अलॉटमेंट, पांचवें में फीस सबमिशन और अंतिम चरण में स्टूडेंट को अलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा।

आधा घंटा पहले पहुंचें

काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से शुरू होगी। स्टूडेंट्स को रैंक के हिसाब से अलग-अलग टाइमिंग दी गई है। स्टूडेंट को दिये गए समय से आधा घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। अगर स्टूडेंट लेट हो गया तो उसे दोबारा केवल ओपन काउंसिलिंग में शामिल होने का चांस दिया जाएगा।

होगी बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस

काउंसिलिंग में आने वाले स्टूडेंट्स की पहले बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस होगी। जिससे स्टूडेंट्स की ओर से लेट आने या फिर अन्य तरह के आरोपों को खारिज किया जा सके।

इस तरह चलेगी प्रक्रिया

पहले चरण में स्टूडेंट को सबसे पहले रिपोर्टिग करनी होगी। जिसके तहर रैंक की कॉल करने को आधे घंटे तक रिपोर्टिग काउंटर खुला रहेगा। इस बीच अगर स्टूडेंट नहीं आता है तो उसे अगले चरण में मौका तभी दिया जाएगा अगर सीटें बचेंगी। इसके बाद स्टूडेंट को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट, उनकी फोटो कॉपी और एड्रेस प्रूफ के साथ चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर केंद्र पर आना होगा। तीसरे चरण में जीरो फीस का वैरिफिकेशन होगा। इस चरण में एससी एसटी कैटेगरी के जो स्टूडेंट्स जीरो फीस पर एडमिशन चाहते हैं, उनका वैरिफिकेशन होगा। चौथे चरण में स्टूडेंट्स को फीस सबमिशन करना होगा। अंतिम चरण में स्टूडेंट्स को अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा।

प्रस्तावित कटऑफ लिस्ट रैंक वाइस

कोर्स ओपन लिस्ट ओबीसी लिस्ट एससी लिस्ट एसटी लिस्ट

सिलेक्टड वेटिंग सिलेक्टड वेटिंग सिलेक्टड वेटिंग सिलेक्टड वेटिंग

एलएलबी इंटीग्रेटेड 56 125 31 65 24 45 2 --

बीए, बीए ऑनर्स 740 3000 405 1335 323 660 31 35

बीकॉम रेगुलर 226 600 122 300 94 200 9 23

बीएससी बायो 143 350 75 250 62 175 6 17

बीएससी मैथ्स 244 600 130 450 104 275 10 29

बीसीए 33 150 17 75 13 50 1 5

बी.वोके रिनुअल 18 32 6 7 1 -- -- --

बीबीए, बीकॉम ऑनर्स 183 600 101 350 78 150 8 --

बीवीए 53 125 24 80 18 45 1 --

डिप्लो। फाइन आ‌र्ट्स 22 -- 6 -- -- 2 -- --