- एलयू में आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू

- 15 अप्रैल के बाद एक हजार रुपए लेट फीस

- यूजी में दो मई से शुरू होगा एंट्रेंस एग्जाम

LUCKNOW :

नए शैक्षिक सत्र में एलयू में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंडे से शुरू हो रही है। इसके लिए स्टूडेंट्स को इस बार ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर करना होगा। यह प्रक्रिया 15 अप्रैल तक चलेगी। वहीं 15 से 20 अप्रैल के बीच एक हजार रुपए लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। इस बार एलयू का नया सेशन 15 जुलाई के स्थान पर दस जुलाई से शुरू होगा।

तीन कोर्सेस के लिए आवेदन

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि यूजी में बीए-बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम रेगुलर, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस, एलएलबी पांच वर्षीय, बीएससी मैथ्स ग्रुप, बीएससी बायो ग्रुप, बीवीए-बीएफए, बीवोक रेन्यूएबुल एनर्जी, बीसीए और डिप्लोमा इन फाइन आ‌र्ट्स कोर्सेस में आवेदन शुरू होंगे। यूजी मैनेजमेंट के अंतर्गत बीबीए, बीबीए आईबी, बीबीए एमएस, बीबीए पर्यटन और एमबीए पांच वर्षीय कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा।

दो मई को एंट्रेंस एग्जाम

प्रो। मिश्रा ने बताया कि यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 अप्रैल है। इसके बाद 25 अप्रैल को सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे। दो मई को यूजी कोर्सेस के सभी विषयों का एंट्रेंस एग्जाम होगा। वहीं यूजी मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आठ मई और बीएलएड कोर्स का एंट्रेंस एग्जाम नौ मई को होगा। सभी कोर्सेस का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 11 जून से 25 जून के बीच कराई जाएगी।

बॉक्स

यह है आवेदन शुल्क

कोर्स सामान्य फीस एससी-एसटी फीस

यूजी 800 400

यूजी मैनेजमेंट 1000 500

बीएलएड 1600 800

नोट- निर्धारित डेट के बाद एक हजार रुपए लेट फीस देनी होगी।

बॉक्स

यह है एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल

डेट सब्जेक्ट टाइमिंग

दो मई - एलएलबी इंटीग्रेटेड 1 से 3:30 बजे

तीन मई बीएससी मैथमैटिक्स 1 से 3:30 बजे

चार मई - बीए व बीए ऑनर्स 1 से 3:30 बजे

पांच मई- बीवोक रेन्यूएबुल एनर्जी 9 से 10:30 बजे

पांच मई- बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स 1 से 3:30 बजे

सात मई - बीसीए 9 से 10 बजे

सात मई - बीएससी बायो 1 से 3:30 बजे

आठ मई - यूजी मैनेजमेंट 1 से 3:30 बजे

नौ मई - बीएलएड दोपहर 1 से 3:30 बजे

नौ मई - बीवीए और बीएफए 9 से 1 बजे

दस मई - डिप्लोमा इन फाइन आ‌र्ट्स 9 से 1 बजे

बॉक्स

कोर्स का नाम निर्धारित सीटें

बीकॉम ऑनर्स 100

बीकॉम रेगुलर 450

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 240

एलएलबी इंटीग्रेट 120

बीसीए 60

बीवोक रिनुअल एनर्जी 25

बीएससी सभी ग्रुप 757

बीए ऑनर्स 460

बीए सभी ग्रुप 1450