दिवाली के तीन दिन बाद भी प्रदूषण स्तर ज्यादा

LUCKNOW: दीपावली के तीन दिन बाद भी लखनऊ की हवा में पॉल्यूशन का स्तर खतरनाक बना हुआ है। यही नहीं रविवार को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में पॉल्यूशन लेवल दिल्ली से भी अधिक है। यूपी के कई अन्य शहर भी दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित हैं। प्रदेश के सबसे अधिक प्रदूषित जिलों में गाजियाबाद के बाद लखनऊ दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि इस बार लोगों ने कम पटाखों का प्रयोग किया था जिसके कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा पॉल्यूशन लेवल लगभग आधा रहा था फिर भी यह खतरनाक स्तर तक बढ़ा हुआ था।

दिल्ली से अधिक लखनऊ का एक्यूआई

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से रविवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में लखनऊ का स्तर 360 रहा। जबकि दिल्ली में यह स्तर पर 329 रहा। यह स्थिति पीएम 2.5 और पीएम 10 आकार के कणों की हवा में मौजूदगी का आधार है। गौरतलब है कि हवा में पीएम 2.5 का मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर और पीएम 10 का स्तर 100 होना चाहिए। इस मात्रा का 300 से अधिक होने का मतलब स्थिति बहुत खराब है। इसके कारण सांस की समस्या, चिड़चिड़ापन सहित अन्य समस्याएं हो सकती हैं। लखनऊ के अलावा यूपी के कई अन्य शहरों की स्थिति भी खतरनाक स्तर पर मापी गई।

 

कुछ शहरों का एक्यूआई

गाजियाबाद 381

लखनऊ 360

दिल्ली 329

कानपुर 339

मुरादाबाद 346

नोएडा 342

आगरा 345