डर्ट टै्रक में खिलाडि़यों के प्रदर्शन को देखकर रोमांचित हुए लोग

रोडीज फेम रणविजय सिंह ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

LUCKOW: मिट्टी से भरा हुआ ट्रैक और उन पर कारें चल नहीं पा रही थी। जब ड्राइवर ने एक्सीलेंटर पर पांव रखा तो कार जम्प तेजी से आगे तो बढ़ी लेकिन आगे चल रही कार से टकराते हुए बची। यह नजारा संडे को दिखाई पड़ा डर्ट ओपन 2016 में। सुल्तानपुर रोड आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के बाइकर्स के साथ रैली ड्राइवर्स ने हिस्सा लिया। लखनऊ मोटर स्पो‌र्ट्स और मोटर स्पो‌र्ट्स ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में सुबह सबसे पहले बाइकर्स के मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में पहुंची आकर्षक बाइक्स को देखने वालों के लिए यहां पर भीड़ लग गई। मॉडीफाई की बाइकों को देखने के साथ ही लोग उनकी जानकारी करते भी दिखे। मुकाबले के दौरान कई बाइकर्स अपना नियंत्रण खो बैठे और डर्ट ट्रैक पर गिर पड़े। लेकिन डर्ट ट्रैक पर कार चलाने वालों को फायदा मिला। ट्रैक पर तो नहीं गिरे लेकिन कई बार आपस में भिड़ने से बच गए। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए रोडीज फेम रणविजय सिंह भी इस मौके पर रहे। एशिया की फास्टेस्ट रैली ड्राइवर वाणी यादव ने बताया कि यह अब महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले वाणी यादव ने सफारी से रेस में हिस्सा लिया।

इस प्रकार रहे रिजल्ट

- रॉयल इंफील्ड कैटेगिरी में लखनऊ के कुणाल देव ने बाजी मारी

- 165 सीसी में बाइम में लखनऊ के विकास ने जलवा बिखेरा और जीत दर्ज की।

- लड़कियों ने वर्तिका जैन ने बारी मारी।

- चंडीगढ़ के परिशुद्ध ओवर आल चैम्पियन बने। 1400 और 1600 सीसी की गाडि़यों में उन्होंने सभी को पीछे छोड़ा।

- कार एक्सपर्ट क्लास कैटेगिरी में अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की।