-मेयर और 10 सदस्यीय पार्षदों का दल जाएगा प्रशिक्षण लेने

नगर निगम की कार्यक्षमता

महापौर

LUCKNOW:

लखनऊ को बेहतर और स्मार्ट बनाने के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया नगर निगम के 10 पार्षदो के साथ 12-13 मार्च को पंचकुला चंडीगढ़ में दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगी। अमृत मिशन निर्देशालय उत्तर प्रदेश के तहत क्षमता संव‌र्द्धन के लिए इंस्टीटूट फॉर स्पतिल प्लनिंग एंड एनवायरनमेंट रिसर्च प्रोग्राम के तहत पंचकुला चंडीगढ़ में इंटीग्रेटेड सेंसिटीज़शन ओरिएंटेशन ट्रेनिंग के संबंध में कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

कार्यशाला में अटल मिशन फॉर रिजुवेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन के क्षमता संव‌र्द्धन घटक कार्यकम के तहत अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, नेशनल राष्ट्रीय नगरीय आजीविका मिशन, हाउसिंग फॉर ऑल, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ह्रदय योजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करेंग.े जिससे पार्षद सहित लखनऊ नगर निगम की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके।

इस कार्यशाला में मेयर के साथ रमेश कपूर बाबा, दिलीप श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, मो। हलीम, रुपाली गुप्ता, शशी गुप्ता, मिथलेश सिंह चौहान, चरणजीत गांधी, रेखा भटनागर, राजेश मालवीय प्रशिक्षण प्राप्त करने जा रहे हैं। यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में पार्षद प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एक साथ बाहर जा रहे हैं।