- हॉस्टलों में छात्र सुविधाओं के नाम पर बस दावे

- स्टूडेंट्स ने कुलपति को दिया ज्ञापन

LUCKNOW: पिछले साल में एलयू के अधिकारियों ने हॉस्टल के स्टूडेंट्स को तमाम सुविधाएं देने के वादे किए थे। लेकिन सारे वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। स्टूडेंट्स हॉस्टलों की सुविधाओं के लिए दरबदर भटक रहे हैं। एलयू अधिकारियों ने पिछले साल हॉस्टल के स्टूडेंट्स को इंटरनेट की सुविधा देने का दावा किया था, लेकिनप्रशासन अभी तक तार भी नहीं बिछा पाया है। इसके अलावा हॉस्टलों में पंखे, वाशिंग मशीन, खेलकूद की समग्री और पीने की पानी समेत कई वादे किये गये थे। लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गुरुवार को स्टूडेंट्स ने इस संबंध में वीसी को ज्ञापन सौंप कर सभी सुविधाएं पूरे करने की मांग की है।

मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति

छात्र अनिल यादव ने बताया कि स्टूडेंट्स को सुविधाएं देने के एलयू ने जो भी वादे किये थे। वो एक साल होने के बाद भी पूरे नहीं हुए। हॉस्टल के मेन्टेनेंस के लिए स्टूडेंट्स ने हॉस्टल खाली कराया जाता है। लेकिन एलयू ने खाली कराने के बावजूद अभी तक कुछ भी कार्य नहीं कराया है। कुछ ही दिनों में स्टूडेंट्स को हॉस्टल आवंटित कर दिया जाएगा। जिसके मेन्टेनेंस का काम हो ही नहीं पाएगा। बीए के छात्र सतीश ने कहा कि हमे तो खेलकूद की सुविधा देने के लिए कहा गया था लेकिन प्रशासन ने कुछ भी नही दिया।

इस विषय पर कई बार कुलसचिव व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की जा चुकी है। लेकिन अभी कुछ निष्कर्ष नहीं निकला है।

- प्रो। राजकुमार सिंह,

चीफ प्रोवोस्ट