यूनिवर्सिटी ने मांगे सभी डॉक्यूमेंट

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने इन सभी कॉलेजों को नोटिस जारी कर प्रबन्ध समिति के अनुमोदन को लेकर संचालक संस्था के नवीनीकरण पंजीकृत प्रमाण पत्र, संस्था के संविधान की फोटो स्टेट कॉपी, समिति सदस्यों के चुनाव के एजेन्डे की कॉपी और बैठक प्रबंध समिति के चयन के दौरान वहां मौजूद सदस्यों के हस्ताक्षर की कॉपी मांगी हैइसके साथ ही संस्था रजिस्ट्रार ने संस्थान के सचिव की तरफ से स्टैप पर प्रबंध समिति के चयन पर कोई विवाद न होने का शपथ पत्र भी मांगा हैवहीं आमसभा के सदस्यों की सूची के साथ-साथ निर्वाचित प्रबन्ध समिति के सदस्यों की सूची जमा करने को कहा गया है.

यूनिवर्सिटी ने डॉक्यूमेंट के लिए दिया समय

लखनऊ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कार्यालय के मुताबिक तीन कॉलेजों की प्रबन्ध समिति अनुमोदित नहीं हैंजबकि 14 कॉलेजों की प्रबन्ध समिति का अनुमोदन समाप्त हो गया है और बाकी 9 कॉलेजों की प्रबन्ध समिति का कार्यकाल समाप्त होने वाला हैलखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने नोटिस में कहा है कि इनमें ऐसे कॉलेज जिनकी प्रबन्ध समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, उन्हें नोटिस जारी होने की डेट से 21 दिन के अंदर और जिन कॉलेजों का आने वाले मंथ में कार्यकाल समाप्त होने वाला है, उन्हें समाप्ति के 21 दिन पहले प्रस्ताव उपलब्ध कराने का ऑर्डर दिया है.

इन कॉलेजों की प्रबंध समिति हो चुकी समाप्त

कॉलेज अकबरी बेगम लॉ कॉलेज

एचएलवाई डिग्री कॉलेज

बेबी मार्टिन पब्लिक डिग्री कॉलेज

नॉदर्न इण्डिया इंजीनियरिंग कॉलेज

अवध गल्र्स डिग्री कॉलेज

बाबा साहब भीमरॉव अम्बेडकर लॉ कॉलेज

वासुदेव मेमोरियल गल्र्स डिग्री कॉलेज

डीएवी डिग्री कॉलेज

एक्सल लॉ कॉलेज

आदर्श बालिका महाविद्यालय

रजत वीमेंस कॉलेज आफ एजूकेशन एंड मैनेजमेंट

कैरियर कॉन्वेंट गल्र्स डिग्री कॉलेज

कैरियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड एजूकेशन

ब्राइट कैरियर गल्र्स डिग्री कॉलेज

वनस्थली ज्ञानपीठ गल्र्स डिग्री कॉलेज

लखनऊ लॉ कॉलेज

अर्जुनगंज विद्या मंदिर

इन कॉलेजों में इस साल समाप्त होना है

लखनऊ डिग्री कॉलेज

डॉराजेन्द्र प्रसाद गल्र्स डिग्री कॉलेज

रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट

सेंट मदर टेरेसा विधि महाविद्यालय

करामत हुसैन मुस्लिम गल्र्स डिग्री कॉलेज

एस.एसइंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट

कालीचरण डिग्री कॉलेज

दुर्गा शिक्षा निकेतन महाविद्यालय

संस्कृत पाठशाला गल्र्स डिग्री कॉलेज