आधार रिक्वॉयरमेंट का आन द स्पॉट साल्यूशन देगा एम-आधार एप

स्मार्ट फोन में रख सकते हैं हर जानकारी, मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं

ALLAHABAD: आधार के बिना अब काम नहीं चलने वाला है। सेंट्रल गवर्नमेंट हर फील्ड में आधार को अनिवार्य करने जा रही है। परेशानी से बचना चाहते हैं तो हर वक्त आपको आधार की जरूरत होगी। इसे परमानेंट जेल में लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। इसका विकल्प भी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एम-आधार मोबाइल एप के रूप में दे दिया है।

रजिस्टर्ड कराना होगा मोबाइल नंबर

फिलहाल सिर्फ एंड्रायड फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध इस सुविधा को हासिल करने के लिए आपको प्ले स्टोर से एम-आधार एप डाउनलोड करना होगा। अपना मोबाइल नंबर यूआईडीएआई पर रजिस्टर कराना होगा। रजिस्टर होने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में ही आधार कार्ड एक्सेस कर सकेंगे। एम आधार एप में आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और तस्वीर भी होगी। इसे आन द स्पॉट प्रूफ के तौर पर प्रजेंट किया जा सकता है।

प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

एम आधार एप बुधवार को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लांच किया गया है

इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

यूजर अपने बायोमैट्रिक डेटा को अपनी सुविधानुसार लॉक और अनलॉक कर सकता है

एम-आधार टाइम बेस्ट ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के साथ आता है

इसमें आपके नंबर पर यूआईडीएआई की ओर से मैसेज के जरिए एक कोड भेजा जाएगा

इस कोड को डालकर आप एप में अपना डेटा एक्सेस कर पाएंगे

एम-आधार एप के फायदे

एम आधार एप की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकेंगे

एप का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना जरूरी है

आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप अपने एरिया में आधार एनरोलमेंट सेंटर जा सकते हैं

एप में क्यू आर कोड सुविधा और पासवर्ड प्रोटेक्टेड ईकेवाईसी डाटा जैसे कुछ एडिशनल फीचर भी मौजूद हैं

इस एप में पर्सनल डाटा सुरक्षित रखने के लिए बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग फीचर है

इस एप का बीटा वर्जन सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है

-------------

फेसबुक का लोगो लगावें

---------------

Vandana Kumari

बेहतरीन सुविधा है। मैने तो डाउनलोड भी कर लिया है। अब मुझे आधार के लिए परेशानी नहीं होगी।

Siddhant Verma

अब तो ज्यादा एमाउंट जमा करने के लिए भी पैन के साथ आधार की मांग होने लगी है। यह सुविधा राहत देगी।

Dhananjay Agrawal

दिखाने के लिए तो यह ठीक है लेकिन हर जगह फोटोस्टेट मांगा जाता है। उसके लिए तो हार्डकापी रखनी ही होगी।

Yogesh Goyal

अब तो मोबाइल को संभालना ही बड़ा चैलेंज हो जाएगा। इसके खोने पर मिसयूज होने का भी खतरा रहेगा।

Ramashankar Kesharwani

मेरी जानकारी तो है मुझे। बैंकवाले भी सिर्फ मोबाइल पर देखकर ओके कर दें तो बेहद यूजफुल हो जाएगा एप।