इस बार थोडा हट के
गूगल का नया ओएस Marshmallow इस बार थोडा हट के है, अभी तक कंपनी जितने भी ओएस लाई थी वे सभी पूरी दुनिया में पॉपुलर थे। जैसे कि Cup Cake, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean, KitKat और Lollipop लेकिन Marshmallow एक इंडियन स्‍वीट डिश है, जिसे लोकल भाषा में (गट्टा) कहते हैं। वैसे इस नए ओएस के नाम को लेकर काफी अनुमान लगाया जा रहा था। mud pie, mousse और Malai Barfi जैसे कई नाम सामने आते रहे।

लग गई आखिरी मुहर
एंड्रायड के प्रोड्क्‍ट मैनेजर जमाल एसन ने बताया कि, एंड्रायड के नए ओएस के अपडेट को लेकर फैसला आ चुका है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल Android 6.0 SDK को रिवील कर दिया है, हालांकि यह यूजर्स के लिए अभी नहीं आया है। जमाल ने आगे बताया कि इस नए ओएस को Marshmallow नाम दिया गया है। Marshmallow नए फीचर्स प्‍लेटफॉर्म के साथ आएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट स्‍कैनर और डोज पॉवर सेविंग जैसे जरूरी फीचर्स उपलब्‍ध हो सकेंगे।

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk