-खेलकूद प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

JAMSHEDPUR: सुवर्ण वणिक समाज ने शनिवार को कदमा केडी फ्लैट के सामने स्थित मैदान में कुलदेवी मां बाघेश्वरी को विधि-विधान से पूजा। इसमें पूजा पाठ के साथ ही महिलाओं व बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। पूजनोत्सव में सुवर्ण वणिक समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू कार्यक्रम में बतौर अतिथि शरीक हुए और उन्होंने लोगों को बुद्ध पूर्णिमा व बाघेश्वरी पूजा की बधाई दी। समाज के लोगों के साथ बैठकर प्रसाद भी पाया। पूजन में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन में प्रशांत पोद्दार, निर्मल चंदा, दिलीप दत्ता, नेपाल माझी, संजय दत्ता, दीपक दत्ता, अशोक कुमार साहू, धीरेंद्र नाथ दे, रीना साहू, नमिता मांझी, गीता चंद्रा, आशा देवी, बॉबी पोद्दार, भारती दास आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बाराद्वारी में हुई पूजा

सुवर्ण वणिक समाज की ओर से शनिवार को बाराद्वारी सामुदायिक भवनमें मां बाघेश्वरी पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह कलश स्थापना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में पूजा-पाठ के बाद पुष्पांजलि हुई। सौमी कुमारी, नगेन चंद्र व पंचानन चौधरी ने भजनों की प्रस्तुति से मां बाघेश्वरी का गुणगान किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, भाजपा नेता विकास सिंह, झाविमो नेता बंटी सिंह आदि शरीक हुए। इसके बाद आयोजित हुए मिलन समारोह सह आनंद बाजार में लगभग तीन हजार लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में निरंजन, अजय, परेश, विनोद, विश्वनाथ चंद्र, हरिशंकर दत्ता, गोपाल दत्ता, संजय पोद्दार, धनंजय चंद्र आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।