- शोभायात्रा के पूर्व आयोजित हुआ मुकुट पूजन कार्यक्रम

- कीडगंज के शक्ति माई मंदिर में जुटे मां काली के भक्त

ALLAHABAD: श्री मां काली नृत्य कमेटी की ओर से आयोजित होने वाली शोभायात्रा के पूर्व फ्राइडे को मुकुट पूजन महोत्सव का आयोजन हुआ। कीडगंज, चौखण्डी के शक्ति माई मंदिर में आयोजित हुए प्रोग्राम की शुरुआत कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। महामंत्री पं। अंकुश शर्मा व अमन भारद्वाज द्वारा विधि विधान से मुकुट का पूजन किया गया। इस दौरान मां काली के स्वरूप को नारियल, जायफल, नींबू की बली दी गई। जिसके बाद कमेटी के सभी मेंबर्स ने श्रद्धा पूर्वक मां काली की पूजा की।

संडे को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कमेटी की ओर से आयोजित होने वाली शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के महामंत्री अंकुश शर्मा ने बताया कि दो नवम्बर को यमुना पूजा के दिन मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगी। शोभायात्रा के लिए कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए कमेटी ने इस बार कई विशेष झांकियों की व्यवस्था भी की है। मुकुट पूजन के अवसर पर समीर चक्रवर्ती, प्रणविजय सिंह, अजय तिवारी, ऋ षभ मिश्र, शांतनु शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।