विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय पदक विजेता रहे 25 खिलाडि़यों को नकद राशि दे कर किया गया सम्मानित

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में सम्मान स्वरूप बांटे गए 13 लाख रुपए

ALLAHABAD:

राष्ट्रीय खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों के लिए बुधवार का दिन काफी च्च्छा रहा। मोहन मालवीय स्टेडियम में शाम पांच बजे आयोजित कार्यक्रम में पदक जीतने वाले कुल 25 खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप विभिन्न खेलों के इन खिलाडि़यों को13 लाख 85 हजार रुपए दिए गए। सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि जिमनास्टिक खिलाड़ी मयंक श्रीवास्तव को दिया गया।

सम्मानित किए गए ये खिलाड़ी

मुख्य अतिथि रहे अर्जुन एवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता ने जिमनास्टिक खिलाड़ी मयंक श्रीवास्तव दो लाख 35 हजार रुपए, रोहित जायसवाल को एक लाख 30 हजार, सोमेश्वर को एक लाख 75 हजार, सिद्धार्थ वर्मा को एक लाख, विकास भाटिा व दीपक कुमार को 50-50 हजार रुपए और अंकित त्रिपाठी को 70 हजार, राजा बाबू व अभिषेक चटर्जी को 40-40 हजार, अ अभिजीत कुमार को 35 हजार, एश्वर्य केसरवानी को 70 हजार, अभिलाष यादव को 30 हजार, राजीव शमीम को 30 हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया। इसी तरह साफ्ट टेनिस में राष्ट्रीय पदक विजेता नमीता सेठ को 75 हजार, योगिता कुमारी को 40 हजार, शिवेश त्रिपाठी को 20 हजार तथा हॉकी खिलाड़ी सुनील सोनकर व इमरान खान को 30-30 हजार, शरद कुमार व हमजा मुज्तबा को 20-20 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह कबड्डी खिलाड़ी पूनम पाल को 15 हजार एवं हैंडबाल खिलाड़ी सानाली यादव व सोनम सिंह, तेजस्विनी सिंह और सृष्टि अग्रवाल को को 20-20 हजार रुपए से सम्मानित किए गए। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी मो। रुस्तम खान, पुष्पा श्रीवास्तव, रंजीत कुमार यादव सहित तमाम खिलाड़ी व खेलों के कोच मौजूद रहे।