जरूरतमंद को मिली मदद

कानपुर के रावतपुर इलाके में रहने वाली मिसेज माधुरी दीक्षित ने गैस सब्सिडी छोड़कर 'गिव इट अप चैंपियन' का तमगा हासिल कर लिया है। मिसेज दीक्षित एचपी गैस सर्विस की उपभोक्ता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैस सब्सिडी छोड़ने वाली अपील को मिसेज दीक्षित ने गहराई से समझा और अपने नजदीकी के डिस्ट्रीब्यूटर वाल्मीकि गैस सर्विस के ऑफिस जाकर गैस सब्सिडी छोड़ने का मन बना लिया। हालांकि उनका यह त्याग काम भी आया और उनके हिस्से की सब्िसडी जरूरतमंद अमरनाथ यादव के पास पहुंच गई।  

माधुरी दीक्षित ने छोड़ी गैस सब्सिडी,गरीब अमरनाथ यादव के घर जला चूल्‍हा

कैसे छोड़े गैस सब्सिडी

अगर आप भी किसी गरीब का चूल्हा जलाने में मदद करना चाहते हैं, तो आज ही गैस सब्सिडी छोड़ दें। यह बहुत आसान है। इसे आप घर बैठे ही छोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

(1) सबसे पहले www.giveitup.in पर जाएं।

(2) इसके बाद अपने एचपी, भारत और इंडेन जिसमें आपका कनेक्शन हो, उस सर्विस पर क्िलक कर दें।

(3) इसमें आपको 17 डिजिट का नंबर भरना होगा, जो कंज्यूमर नंबर और डिस्ट्रीब्यूटर का नाम लिखते ही आ जाएगा।

(4) इसके बाद अपनी एलपीजी आईडी को इंटर करें।

(5) फिर सब्मिट बटन पर Click कर दें।

भारत गैस के कुल 729967 कंज्यूमर्स ने गैस सब्सिडी छोड़ी।

माधुरी दीक्षित ने छोड़ी गैस सब्सिडी,गरीब अमरनाथ यादव के घर जला चूल्‍हा

एचपी गैस के कुल 739872 कंज्यूमर्स ने गैस सब्सिडी छोड़ी।

माधुरी दीक्षित ने छोड़ी गैस सब्सिडी,गरीब अमरनाथ यादव के घर जला चूल्‍हा

इंडेन गैस के कुल 1015578 कंज्यूमर्स ने गैस सब्सिडी छोड़ी।

माधुरी दीक्षित ने छोड़ी गैस सब्सिडी,गरीब अमरनाथ यादव के घर जला चूल्‍हा

Business News inextlive from Business News Desk