सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई

बीते साल दिसंबर 2016 मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज ने भी कपड़ों को लेकर एक फरमान सुनाया था। कॉलेज में जारी अधिसूचना में कहा गया था कि कॉलेज कैंपस परिसर में रिप्ड जींस यानी कि कई जगहों से कटी-फटी पहनना बैन है।

महिला कॉलेज में जींस पर लगी बैन,इन कॉलेजों में भी कपड़ों को लेकर सुनाए जा चुके फरमान

नूतन कॉलेज, मध्य प्रदेश

इस लिस्ट में भोपाल का प्रतिष्ठित कॉलेज नूतन कॉलेज भी शामिल हो चुका है। कॉलेज ने यहां पर नए साल से जींस-टॉप पहनकर कॉलेज आने को बैन करने का फरमान बीते दिसंबर सुनाया था। स्टूडेंट ने इसका कड़ा विरोध किया था।  

महिला कॉलेज में जींस पर लगी बैन,इन कॉलेजों में भी कपड़ों को लेकर सुनाए जा चुके फरमान

स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता

जून 2015 में कोलकाता स्कॉटिश चर्च कॉलेज ने भी अपरंपरागत कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी। इसका बड़े स्तर पर विरोध हुआ था। कॉलेज ने गोल गले की टीशर्ट और छोटी और कटी हुई स्कर्ट्स पर बैन लगा दिया था।

महिला कॉलेज में जींस पर लगी बैन,इन कॉलेजों में भी कपड़ों को लेकर सुनाए जा चुके फरमानत्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज, केरल

कपड़ों को लेकर बैन लगाने में केरल का त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज भी चर्चा में रहा है। कॉलेज प्रशासन लैग्गिंस, जींस और शॉर्ट टॉप्स पर बैन लगा चुका है। विरोध होने पर कॉलेज प्रशासन ने चूड़ीदार पैजामी और साड़ी की सलाह दी थी।

महिला कॉलेज में जींस पर लगी बैन,इन कॉलेजों में भी कपड़ों को लेकर सुनाए जा चुके फरमान

कृष्णा मेनन कॉलेज, मुंबई

कुछ साल पहले 2010 में मुंबई में स्थित कृष्णा मेनन कॉलेज भी कपड़ों को लेकर चर्चा में रह चुका है। कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज परिसर में लडकियों के टाइट जींस पहनने पर रोक लगा दी थी। इस पर छात्राएं प्रदर्शन पर उतर आईं थीं।

महिला कॉलेज में जींस पर लगी बैन,इन कॉलेजों में भी कपड़ों को लेकर सुनाए जा चुके फरमान

अपने इन 5 नए वीडियो से मौज करने को बोले वायरल वीडियो स्टार हार्दिक पटेल, पढ़ें 5 खास बातें

National News inextlive from India News Desk