टूडेंट्स पर लाठी चार्ज का विरोध

मंगलवार को इस तरह की बातें मगध महिला कॉलेज की स्टूडेंट्स एक दूसरे को ब्लैक रीबन बांधते हुए बता रही थी। सोमवार को पुलिस द्वारा स्टूडेंट्स पर लाठी चार्ज का विरोध आज पूरे कॉलेज में किया गया। प्रिंसिपल डा। डॉली सिन्हा के साथ तमाम टीचर्स और स्टूडेंट्स ने ब्लैक रीबन बांधकर गवर्नमेंट के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर कॉलेज के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई।

कॉलेज के डेवलपमेंट में बाधा

आने वाले दिनों में मगध महिला कॉलेज में कई नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। ऐसे में उन्हें क्लास रूम की जरूरत होगी। कॉलेज में इवनिंग क्लास भी शुरू करने की बात चल रही है। इसकी जानकारी प्रिंसिपल ने दी। उन्होंने बताया कि 2014 में एमबीए, एमकॉम, एमएससी जैसे कई पीजी लेवल के कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा इवनिंग क्लासेज 4 से 8 बजे तक चलेंगी। ऐसे में हमें अधिक स्पेस की जरूरत है। कॉलेज के नार्थ में गंगा और साउथ में कंवेंशन हॉल बनने से हम बिलकुल बंद होकर रह जाएंगे।

गवर्नमेंट को भेजा गया लेटर

कॉलेज की ओर से गवर्नमेंट को चार बार लेटर भेजा जा चुका है। इस संबंध में कॉलेज कैबिनेट की जेनरल सेक्रेटरी निलिमा ने बताया कि हम लगातार एसडीओ, डीएम आदि से मिल चुके हैं। लेटर भी जा चुका है। हर प्राब्लम से उन्हें रूबरू करवाया जा रहा है। कॉलेज की ओर से मंगलवार को पांचवां लेटर भेजा गया है।

स्पोट्र्स डे सेलिब्रेशन खटाई में

इन दिनों मगध महिला कॉलेज का स्पोट्र्स वीक सेलिब्रेशन चल रहा है। 29 नवंबर से इसकी शुरुआत हुई। हर दिन अलग-अलग गेम होता था, लेकिन माहौल खराब होने के कारण इस पर बुरा असर पड़ रहा है। कॉलेज की स्पोट्र्स टीचर प्रो। मिताली मित्रा ने बताया कि 6 से 9 तक स्पोट्र्स इवेंट काफी खराब रहा। एनुअल स्पोट्र्स डे 14 दिसंबर को होने वाला है।

आज होगा अनशन

मगध महिला कॉलेज में एक दिवसीय अनशन का आयोजन किया जाएगा। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पीयू के सोशल स्टडीज के डीन प्रो। नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पुलिस की बर्बरतापूर्ण रवैये, मेन गेट चेंज करने और रास्ते की डिमांड को लेकर हमलोग बुधवार को अनशन पर बैठेंगे। यह सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

हम सब कॉलेज के अस्तित्व को बचाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में हमलोग ब्लैक रीबन बांधे हैं।

फरहीन, इंगलिश डिपार्टमेंट

गवर्नमेंट को हमारा रास्ता बंद करके क्या मिलेगा। इस पर सोचना चाहिए। सुबह क्लास करने के बाद हमने काला दिवस मनाया है।

सौम्या, इंगलिश डिपार्टमेंट

पुलिस ने बर्बरतापूर्ण हमारे ऊपर लाठियां चलाई, कई स्टूडेंट घायल हो गई। दिन भर खड़े रहे लेकिन आर ब्लॉक का गेट नहीं खुला।

पूजा, हिस्ट्री डिपार्टमेंट

कॉलेज के गेट और रास्ता बंद होने का मुद्दा कॉलेज का है। इसमें किसी पार्टी से कोई मतलब नहीं है। प्रिंसिपल के साथ सारे टीचर्स इस मूवमेंट में स्टूडेंट्स के साथ हैं। कंवेशन हॉल के बनने से कॉलेज का डेवलपमेंट रुक जाएगा।

सुहेली मेहता, सेक्रेटरी, एल्युमिनाई एसोसिएशन।

लाठीचार्ज के खिलाफ किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से मगध महिला कॉलेज की स्टूडेंंट्स पर पुलिस की लाठी चार्ज का विरोध किया गया है। आइसा ने पीयू के मेन गेट पर सीएम का पुतला दहन किया। इस मौके पर आइसा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद, जिला सचिव आकाश गौरव के साथ तमाम लोग मौजूद थे। वहीं आरजेडी की ओर से मगध महिला कॉलेज के सामने टायर जलाकर विरोध प्रकट किया गया। इस मौके पर संगठन के राज सिन्हा के अलावा तमाम छात्र नेता मौजूद थे। दूसरी ओर लोजपा की ओर से भी विरोध किया गया।

National News inextlive from India News Desk