26वें महालंठ सम्मेलन में जमकर की गई हंसी ठिठोली

प्रयाग मित्र मंडल व मित्र द्वीप के तत्वावधान में आयोजन

ALLAHABAD: प्रयाग मित्र मंडल और मित्र द्वीप के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 26वें महालंठ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय कुमार, अनिल कुमार व विपुल मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खालसा ग‌र्ल्स इंटर कालेज के करीब हुए सम्मेलन के अन्तर्गत कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर उपस्थित लोगों को हंसी ठिठोली करने पर मजबूर कर दिया।

रचनाओं पर खूब लगे ठहाके

डॉ। श्लेष गौतम ने 'डूब रहे उतरा रहे देवर भाभी संग, फागुन पर हावी रहा होली का हुड़दंग' सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया। यश मालवीय की प्रस्तुति 'ये कैसी बारिकियां कैसे तंज महीन, हम बोले मर जाएंगे वो बोले आमीन' पर जमकर तालियां बजी। अशोक स्नेही ने 'चौखट पर स्वागत के खातिर खड़ी रही मोर सारी, अबकी होली खेलै जब हम पहुंच गए ससुरारी' हंसाया। दिनेश गुक्कज ने 'बारंबार बधाई तुमको होली में, झूम गए सरकार भांग की गोली में' सुनाया। इसके अलावा प्रीता बाजपेई, अखिलेश द्विवेदी, शैलेन्द्र मधुर ने रचनाओं की मनमोहक प्रस्तुति की। भजन गायक मनोज गुप्ता व साथी कलाकारों ने फागुन गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। सम्मेलन में राजा रस्तोगी, आदेश गोयल, महेन्द्र गोयल, सुशील राय, राहुल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कायस्थ समाज ने खेली होली

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से रॉयल होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। डॉ। रितुराज श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव व अजीत श्रीवास्तव सहित महासभा के अन्य पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कुशवाहा बंधु की ओर से हिम्मतगंज स्थित बीबी गार्डेन में मिलन समारोह आयोजित किया गया। बंधुओं ने फूलों की होली खेलकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया।