7 लोगों को सुरक्षित निकाला

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे में कल सोमवार देर रात एक 3 मंजिला इमारत ढह गई। इलाकाई लोगों का कहना है कि रात करीब 1:30 बजे सभी गहरी नींद में सोए हुए थे। इस दौरान अचानक से कृष्णा निवास नामक इमारत गिरने की आवाज आई। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इमारत गिरने की सूचना पाते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। वहीं एनडीआरएफ टीम भी लोगों को निकालने के लिए जुटी हैं। इस दौरान अब तक करीब 8 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। वहीं 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके साथ ही अभी भी करीब 15 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जिससे इस दौरान एनडीआरएफ की टीम खोजी कुत्तों की मदद से लोगों को तलाश रही हैं। इस इमारत में करीब 5 परिवार रहते थे।

खाली करने का नोटिस दिया था

सूत्रों का कहना है कि यह इमारत करीब 50 साल पुरानी थी। यह काफी जर्जर हो चुकी थी। ऐसे में इसे अभी कुछ दिन पहले ही ठाणे नगरपालिका ने खाली करने का नोटिस दे दिया था, लेकिन लोग इसके बावजूद इसे छोड़ने को तैयार नहीं थे। वे इसी बिल्डिंग में रह रहे थे। ऐसे में इधर बारिश होने से जर्जर इमारत की हालत और कमजोर हो गई। जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है। बताते चलें कि महाराष्ट्र के ठाणे में यह इमारत गिरने की दूसरी घटना हैं। यहां पर अभी कुछ दिन पहले ही एक और इमारत ढह चुकी है। कहा जा रहा है कि वह इमारत भी काफी पुरानी थी। इस दौरान इस हादसे में भी 3 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk