-जगह-जगह महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

सरकार की नीतियों में गांधी जी के दर्शन की छाप स्पष्ट दिखायी देती है कमिश्नर

BAREILLY: शहर में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती संडे को जगह-जगह मनाई गई। इस दौरान सभी गवर्नमेंट ऑफिस, प्राइवेट सेक्टर, एनजीओ और राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कई स्कूलों और संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर प्रभात फेरी भी निकाली और श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया।

कमिश्नर ने दी श्रद्धांजलि

कमिश्नर प्रमांशु ने कमिश्नरी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अमर शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर किया। इसके साथ राष्ट्रपिता गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। आयुक्त सभागर में कमिश्नर ने कहा कि सरकार की नीतियों में गांधी दर्शन की छाप स्पष्ट दिखाई देती है। गांधी जी की आत्मकथा सत्य के साथ प्रयोग सभी पढे़ और जीवन में अपनाएं उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री स्व। लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, सरलता व कड़ी मेहनत का उल्लेख करते हुए उसे अनुकरणीय बताया।

गांधी जी के आदर्शो को अपनाएं

डीएम पंकज यादव ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हमारे देश में दो महान विभूतियों का जन्म हुआ। उन्होने कहा कि वैश्रि्वक शांति के लिए गांधी जी के सिद्धंातो पर चलना आवश्यक है। गांधी जी के आदर्शो व सिद्धांतों को पूरे विश्व में अपनाया गया है। इसका एक उदाहरण नेल्सन मंडेला जी हैं जिन्होंने गांधीवादी विचारधारा पर चलते हुए दक्षिणी अफ्रीका को रंगभेदी नीति से मुक्त करवाया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त श्री मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ आदि उपस्थित रहे। इससे पहले द्रौपदी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने वन्दे मातरम, वैष्णव वचन, रघुपति राघव राजा राम, पायो जी मैने राम रतन धन पायो, हे राम.हे राम जैसे गीत गाए।

इन्होंने भी मनाई जयंती

बरेली जंक्शन पर भाजपा सांसद धर्मेद्र कश्यप, सीसीएम अजय नौखला, एनजीओ रोटरी क्लब मेट्रो, स्काउट गाइड सुभाष ग्रुप, डीआरयूसीसी के मेम्बर नदीम इकबाल, डीएमओ वेद प्रकाश रेल विभाग के अन्य कर्मचारियों ने सुबह 10:30 बजे जंक्शन पर सफाई अभियान चलाया। डीएम आवास पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल एंव आईडब्ल्यूसी बरेली ग्लो के सयुंक्त तत्वावधान में मनाई और उपश्रम आयुक्त रोशन लाल के नेतृत्व गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया। जिसमें अचला पाण्डेय, सूर्य प्रकाश, महीप सिंह आदि मौजूद रहे। इसके साथ भारतीय हिन्द एकता दल, भारतीय अखंड मच, अखिल भारतीय ब्राह्माण महासभा, सीएसए पब्लिक स्कूल श्यामतगंज, राजकीय बालिका इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, बीबीएल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड बरेली, जिला महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड, नवाबगंज में जेपीएन इंटर कॉलेज, जीजस एंड मैरी इंटर कॉलेज, गुलाबराय इंटर कालेज, मिशन पब्लिक स्कूल और एसएन इंटर कालेज, श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल, जेपी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में भी गांधी जयंती मनाई गई।