अपने ही बर्थडे पर माही ने फैन को दिया गिफ्ट!

जी हां! आपने सही सुना. वैसे तो ट्रेडिशन ये है कि जिसका बर्थडे है उसे गिफ्ट दिया जाए. लेकिन धोनी ने इसके उलट अपने बर्थडे पर अपरने एक फैन को गिफ्ट दिया है. गिफ्ट पाने वाले लकी शख्स हैं रविंद्र सिंह सैनी. माही ने रविंद्र को अपने फार्महाउस पर नौकरी दी है. रविंद्र धोनी का बहुत बड़ा फैन है और वह यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है. धोनी ने उसे अपने नए फार्महाऊस के केयर टेकर के रूप में उसे रखा है. रविंद्र पिछले सात साल से रांची में है. इस दौरान वह धोनी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहता था. अब धोनी के घर में ही नई नौकरी मिल जाने वे बेहद खुश हैं. फिलहाल रविंद्र रांची के देवड़ी मंदिर में रहकर फोटोग्राफी कर रहे थे. उन्हें अभी तक यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि खुद धोनी ने उन्हें इतना बड़ा तोहफा दिया है.

करियर के दौरान कभी घर पर बर्थडे सेलीब्रेट नहीं कर सके

इस बर्थडे पर धोनी रांची में नहीं हैं. वह इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. माही अपने इंटरनेशल करियर के दौरान कभी भी अपने घर पर बर्थडे सेलीब्रेट नहीं कर सके हैं. लकैप्टन कूल भले ही इस खास दिन पर सात समंदर पार हों, लेकिन उनके चाहने वालों ने इस खास मौके पर रांची को सजा दिया है. धोनी के जन्मदिन पर रांची में फेस्टिव माहौल है. यहां लड़कियों ने अपने हाथों पर पेंट कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

ये हैं धोनी के नामों की लिस्ट

महेंद्र सिंह धोनी को उनके 'काम एंड कंपोज्ड' नेचर के लिये कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है. धोनी के फैंस उन्हें प्यार से माही नाम से भी पुकारते हैं.

सिर्फ 10 साल के करियर ढेरों अचीवमेंट्स हैं धोनी के नाम

एक छोटे से शहर रांची से महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा. लगभग 10 सालों के इंटरनेशल करियर में धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में इतना कुछ हासिल कर लिय़ा है जो कोई शायद 70 साल में भी न हासिल कर पाए. ढेरों रिकॉर्ड्स और कामयाबियां उनके नाम हैं.  वे एक बेहतरीन कैप्टन होने के साथ-साथ एक अच्छे बैट्समैन भी हैं. उनकी कैप्टनशिप में इंडियन टीम ने कामयाबी की नई ऊंचाईयां छुई हैं.

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk