रहाणे पहली बार बने कप्तान
भारत के जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। रहाणे पहली बार भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। भारतीय टीम को जिंबाब्वे में तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ दो टी20 मैच भी खेलने हैं। इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उपकप्तान विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना का ऐलान किया। वनडे सीरीज का आगाज 10 जुलाई से होगा।

कई प्लेयर्स करेंगे डेब्यू

संदीप पाटिल की अगुआई में BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने आज जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम का एनाउंसमेंट कर दिया है। इस टीम में संदीप शर्मा और मनीष पांडे के रूप में दो खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज भी करेंगे। मनीष पांडे जहां लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे वहीं संदीप शर्मा को IPL में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है। इसके साथ ही वनडे टीम में हरभजन सिंह, मुरली विजय, रॉबिन उथप्पा, केदार जाधव और मनोज तिवारी की भी वापसी हुई है। गौरतलब है कि इस दौरे को लेकर काफी चर्चाएं उठी थीं। बांग्लादेश दौरे के बाद सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने थकान की शिकायत की थी जिसके बाद इस दौरे के रद किए जाने की खबरें भी सामने आई थीं।

यह है टीम

अजिंक्य रहाणे (कैप्टन), मुरली विजय, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk