दो साल में लांच होगा छोटा विमान

महिंद्रा सिस्टेक के प्रेसीडेंट हेमंत लूथरा ने एयरोस्पेस के विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करते हुए बताया कि हमने दो साल में छोटा विमान लॉन्च करने का लक्ष्य तय किया है. सिस्टेक ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया की एयरोस्टाफ और ग्रिप्सएयरो का अधिग्रहण कर इस कारोबार में कदम रखा था. फिलहाल, वह ऑस्ट्रेलिया में ही आठ सीटर विमान जीए-8 का उत्पादन करती है.

2014 तक कमर्शियल यूज के लिए उपलब्ध

लूथरा ने कहा कि कंपनी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया से करीब 250 विमानों का निर्यात किया है. महिंद्रा ने 10 सीटों वाले जीए-10 विमान का भी निर्माण किया है. यह अभी प्रमाणन प्रक्रिया में है. लूथरा ने उम्मीद जताई कि 2014 तक यह वाणिज्यिक परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी 18 सीटों वाले जीए-18 के विकास पर भी काम कर रही है.

ग्राहक से उत्पादक में तब्दील करना लक्ष्य

इस मौके पर महिंद्रा समूह के सीएमडी आनंद महिंद्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को विमानन क्षेत्र में एक ग्लोबल ग्राहक से एक उत्पादक में तब्दील करना है. सोमवार को जिस इकाई का उद्घाटन किया गया, उसकी मदद से भारत ग्लोबल विमानन उद्योग में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगा. निजी क्षेत्र में यह भारत की पहली विनिर्माण इकाई है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे विमानों का निर्माण कर रहे हैं, जो ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी उतर सकें. इसे बिल्कुल महिंद्रा जीप की तरह मजबूत बनाने का प्रयास है.

Business News inextlive from Business News Desk