-एंटी रोमियो सेल बनाने के CM के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन हुआ एक्टिव, चेतगंज में ग‌र्ल्स कॉलेज के बाहर हुई सख्ती

- IG zone खुद करेंगे पूरे मामले की हर हफ्ते समीक्षा, थानेदारों को शोहदों की लिस्ट तैयार करने का आदेश

VARANASI

सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान का असर दिखने लगा है। अब तक बाजार, ग‌र्ल्स कॉलेज और घाट से लेकर पार्को तक में ग‌र्ल्स के लिए सिरदर्द बनने वाले शोहदो पर नकेल कसी जाने लगी है। गंदी बात करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। इसके लिए हर शोहदे का रिकॉर्ड मेनटेन करने को कहा गया। थाना लेवल पर ये प्रक्रिया कि जायेगी। के बाद बनारस में भी एंटी रोमियो दल का गठन करने के लिए आईजी ने निर्देश दिया है। बुधवार को चेतगंज इंस्पेक्टर फोर्स के साथ थाने के पास स्थित ग‌र्ल्स कॉलेज के बाहर मुस्तैद रहे। नतीजा ये हुआ कि यहां जमे रहने वाले शोहदे न सिर्फ भागते नजर आये बल्कि बेवजह खड़े होकर किसी का वेट करने वाले भी पुलिस के डर से हट बढ़ गए।

तैयारी है पूरी

एंटी रोमियो दल की कमान आईजी जोन एन रविन्द्र के पास होगी। इस बारे में आईजी ने बताया कि एंटी रोमियो सेल में महिला पुलिस भी शामिल रहेगी। वो महिलाओं को छेड़ने और कमेंट करने वाले शोहदों को अपने ढंग से हैंडिल करेगी। इसके लिए एसएसपी के निर्देशन में सीओ अपने सर्किल के आस-पास जितने भी स्कूल कॉलेज, मॉल, मार्केट हैं वहां थाने की फोर्स और एंटी रोमियो टीम के साथ चक्रमण करते रहेंगे। इस दौरान अगर कोई शोहदा पकड़ा जाता है तो टीम उसे थाने लायेगी। जहां पहले उसकी काउंसलिंग होगी और फिर अपने तरीके से उसके परिवार के लोगों को थाने बुलाकर उसकी हरकत से वाकिफ कराया जायेगा। उसका नाम पता सब बाकायदा थाने के रजिस्टर में दर्ज होगा। इसके बाद अगर फिर से दोबारा इस तरह की किसी हरकत में वो पकड़ा जाता है तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

अड्डे हैं कई

- शहर के कुछ इलाके शोहदो की हरकतों से परेशान हैं

- इनमे बुलानाला, चौक, दालमंडी, गोदौलिया, दशाश्वमेध और घाट के कई इलाके हैं

- ग‌र्ल्स कॉलेज के बाहर शोहदो का बेवजह जमावड़ा रहता है

- मार्केट में शॉपिंग करने वाली महिलाओं को भी इनसे परेशानी झेलनी पड़ती है

- ऑटोज में ग‌र्ल्स के लिए कई बार शर्मिंदा करने वाली कंडीशन पैदा हो जाती है

अब जरा बचकर

- शोहदो से निबटने के लिए बनेगा एंटी रोमियो दल

- इसमें महिला कांस्टेबल संग होगी महिला एसआई

- लोकल थाने संग मिलकर चलेगा शोहदो के खिलाफ अभियान