-सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

-विभाग ने जारी की सूचना, मेंटेनेंस व पोल शिफ्टिंग के काम होंगे

RANCHI: मेंटेनेंस और पोल शिफ्टिंग की वजह से शहर के कई प्रमुख इलाकों में गुरुवार को दिन भर बिजली गुल रहेगी। इस संबंध में बिजली विभाग ने सूचना जारी की है। इस दौरान मुख्य रूप से कोकर, लालपुर, कांटाटोली, बूटी मोड़, बीआईटी मोड़, बिरसा चौक, हवाई नगर आदि विभिन्न इलाकों में सुबह क्0 बजे से शाम ब् बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

कोकर में ब् घंटे पावर कट

कोकर ग्रामीण विद्युत लाइन से निकलने वाले क्क् केवी फीडर कोकर व कोकर शहरी फीडर, क्क् केवी नामकुम, क्क् केवी पावर हाउस फीडर से सुबह क्0 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान पोल शिफ्टिंग का कार्य होगा। इससे लालपुर, नामकुम, कोकर, खोरहा टोली, आदर्श नगर, मिशन कॉलोनी, व‌र्द्धमान कंपाउंड, सर्कुलर रोड, नेताजी नगर, इदरिश कॉलोनी, गौस नगर, कांटा टोली चौक सहित आसपास का इलाका प्रभावित रहेगा।

बूटी मोड़ में भ् घंटे बिजली नहीं रहेगी

बूटी, शिरडो व सुगनू फीडर में लाइन मरम्मतीकरण की वजह से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। सुबह से क्0 बजे से शाम के तीन बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता लालजी महतो ने दी। इसका प्रभाव बूटी मोड़, बूटी बस्ती, सैनिक कॉलोनी, केदल, बीआइटी मोड़, इंडस्ट्रीयल एरिया सहित आसपास का इलाका में पडे़गा।

मेकॉन सब स्टेशन से म् घंटे आपूर्ति बंद

मेकॉन सब स्टेशन के अंतर्गत क्क् केवी बिरसा फीडर सुबह क्क् बजे से शाम ब् बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान बिरसा चौक समीप रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के तहत क्क् केवी लाइन शिफ्टिंग कार्य होगा। इससे बिरसा चौक, बिरसा नगर, हवाई नगर, हटिया स्टेशन रोड, प्रकाश नगर, बंधु नगर, एयरपोर्ट कॉलोनी, शुक्ला कॉलोनी सहित आसपास का इलाका प्रभावित रहेगा। यह जानकारी डोरंडा डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनंत लाल सिंह ने दी।