शिवसेना ने सामना में निकाली भड़ास
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या लिख दिया शिवसेना ने अपने संपादकीय में। संगठन की ओर से लिखा गया कि पीएम को सुसाइड कर रहे किसानों को भी अपने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना चाहिए। साथ ही ये भी लिखा गया कि मुंबई की तर्ज पर विदर्भ और मराठावाड़ा को भी विकास का एजेंडा बनाया जाना चाहिए।   

उठाई आवाज
याद दिला दें कि विदर्भ में एक साल के अंदर 1328 किसान अपनी फसल की बर्बादी और कर्ज के कारण मौत को गले लगा चुके हैं। ऐसे में शिवसेना का कहना है कि मोदी को मेक इन इंडिया नहीं, मेक इन महाराष्ट्र के बारे में कुछ सोचना चाहिए। इस बारे में वह नहीं सोच रहे।

आगे कहा कुछ ऐसा
शिवसेना ने ये भी कहा कि इस इवेंट से इतना भी निवेश नहीं आ जाएगा कि महाराष्ट्र के सीएम की विदेश यात्राओं का खर्च निकाला जा सकेगा। याद दिला दें कि शनिवार दोपहर को पीएम मोदी ने चौपाटी पर मेक इन इंडिया वीक की शुरुआत की थी। मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मेक इन इंडिया को देश का सबसे बड़ा ब्रांड बनाकर सामने लाना है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk