Corn Chaat
एक चुटकी चाट मसाला या खटाई पाउडर, एक मघ्यम आकार का कच्चा आम छील कर घिस लें, डेढ़ चम्मच नीबू का रस, नमक स्वाद के अनुसार, थोड़ी सी पिसी लाल मिर्च अपने स्वाद के हिसाब से, एक बड़ा केन कॉर्न के दाने, महीन कटा एक मध्यम आकार का टमाटर, एक मध्यम आकार का बारीक कटा प्याज, थोड़ी सी धनिया की पत्तियां और एक गाजर धो कर छोटे टुकड़ों में काट लें। सारी सामग्री को एक बड़े बोल में मिक्स कर लें और चाय के साथ खायें।

Corn pakoda

Corn pakoda
एक बोल में दरदरा पिसा कॉर्न, महीन कटी प्याज, दो हरी मिर्च महीन कटी, थोड़ी सी अदरक महीन कटी, हरे धनिये की थोड़ी सी पत्तियां और स्वाद के अनुसार नमक ले कर अच्छी तरह मिलायें। इसमें थोड़ा सा कॉर्न का आटा और चावल का आटा मिक्स करके अंदाज से पानी डाल कर अच्छी तरह मिला लें। अब गैस पर कढ़ाई में तेल गरम करे, गरम तेल में कोफ्ते की तरह गोल बना कर सारे पकौड़े सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें और सॉस या हरे धनिए की चटनी के साथ चाय में सर्व करें गर्म गर्म खायें और खिलायें। 

Cheese popcorn

Cheese popcorn
एक बड़ा ढक्कन वाला फ्राइंग पेन लें उसमें दो टी स्पून वेजिटेबल आइल डालें, आधा कप पॉपिंग कार्न के दाने डालें, अब फ्राइंगपैन को गैस पर चढ़ा कर आइल के साथ कॉर्न को मिला कर ढक्कन बंद कर दें जब कॉर्न अच्छी तरह से पॉप हो जायें तो उसमें पहले पिघलाया हुआ बिना नमक वाला मख्खन और स्वाद के हिसाब से नमक डाल कर अच्छी तरह चला दें। बस आपका चीज पॉपकार्न रेडी है।

Corn fritters

Corn fritters
करीब एक कटोरी ऑल पर्पज फ्लोर, कॉर्न के दाने एक कप, बेकिंग पाउडर आधा टी स्पून, एक चम्मच चीनी, स्वाद के अनुसार नमक, सबको एक साथ मिला लें। एक दूसरे बोल में एक कप दूध, पिघली हुई दो टेबल स्पून क्रीम और दो अंडे फोड़ कर मिला लें। इस मिक्चर को पहले वाले आटे के मिश्रण में धीरे धीरे मिला लें जिससे गुठलियां ना पड़ें। इसे दस मिनट के लिए छोड़ दें। एक कढ़ाई में तेल डाल कर अच्छी तरह से गर्म करें। गर्म तेल में पकौड़ों की तरह से डालें, ध्यान रहे मिश्रण कढ़ाई में चिपके नहीं और फिर आंच को मीडियम लो कर के fritters को हल्का सुनहरा होने तक तल लें। गर्म गर्म चाय के साथ खायें। 

Sauteed corn

Sauteed corn
एक फ्राइंग पैन में मख्खन और लहसुन की दो कलियां डाल कर गर्म करें जब तक लहसुन हल्का ब्राउन ना हो जाए। इस के बाद लहसुन को बाहर निकाल लें और मख्खन को गर्म होने दें जब तक वो धुआं ना करने लगे। गैस को बंद करके गर्म मख्खन में कॉर्न और स्वाद के अनुसार नमक डाल कर 2 मिनट तक अच्छी तरह चलाते रहें। प्लेट में निकालें और चाय के साथ सर्व करें।

Food News inextlive from Food News Desk