मेकअप करते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको मिलेगा पर्फेक्ट क्रिस्मस पार्टी लुक. सबसे पहले शुरुआत करते हैं फेस से, यहीं से स्टार्ट होगा आपका मेकअप.

Make your face even

सबसे पहले अपनी स्किन टोन के हिसाब से प्राइमर लगाएं. ध्यान रहे की लेयर ईवन होनी चाहिए. बहुत ज्यादा प्राइमर मत लगाइएगा वरना केकी लुक आ जाएगा. अगर आप दिन में किसी पार्टी में जा रहे हो तो सनस्क्रीन लगाना मत भूलिएगा.

Plum cheeks

अपनी चीक बोन्स को हाईलाइट करने के लिए स्ट्रॉबेरी या प्लम कलर का लिक्विड रूज लगाएं. यहां भी ध्यान रहे कि ज्यादा मत लगाइएगा.

Snow white eyes

आंखो के लिए कुछ हटके यानि बलैक या किसी भी रेग्युलर कलर को चूज करने के बजाय व्हाइट या पर्ल व्हाइट कलर चूज करिए. आंखो को हाइलाइट करने के लिए वनीला या पर्ल व्हाइट आई शैडो यूज करिए.

Strawberry lips

स्ट्रॉबेरी कलर का लिप कलर क्रिस्मस पार्टी के लिए पर्फेक्ट रहेगा. वैसे तो कॉम्प्लेक्शन और लिप्स के शेप के अकार्डिंग लिप कलर चूज किया जाता है पर कभी-कभी पार्टी थीम और ओकेजन के हिसाब से ड्रेस होना भी अच्छा ऑप्शन होता है.

Candy nail art

नेल आर्ट में अगर आप स्टार्स या फिर सैंटा क्लॉज की डिजाइन यूज करने की सोच रहे हैं तो इस बार इसे भुलाकर डिफरेंट कैंडीस के नेल आर्ट डिजाइन ट्राय कर सकते हैं. इसके अलावा नेल पियरसिंग भी इन है. नेल पियर्स करवाकर आप उसमें कैंडीस, गिफ्ट्स या फिर बेल्स भी हैंग कर सकते हैं. 

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive 

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive