- कुपोषण मुक्त बनाने के लिए दस बिन्दुओं पर अधिकारी करेंगे कार्रवाई

- प्रत्येक बिन्दु पर सौ प्रतिशत काम करने पर ही अंक मिलने के निर्देश

<- कुपोषण मुक्त बनाने के लिए दस बिन्दुओं पर अधिकारी करेंगे कार्रवाई

- प्रत्येक बिन्दु पर सौ प्रतिशत काम करने पर ही अंक मिलने के निर्देश

BAREILLY:

BAREILLY:

जिले को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए सरकार ने नई कवायद की है। इस योजना के तहत शासन प्रदेश के भ् हजार गांव और जिले के सौ गांवों को कुपोषण मुक्त की कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी मंडे को विकास भवन के सभाकक्ष में सीडीओ सत्येन्द्र कुमार ने जिला पोषण समिति की बैठक में दी। बताया कि इस योजना में कुपोषण मुक्त गांव बनाने के लिए करीब एक दर्जन बिन्दुवार निर्देश दिए गए। बैठक में कुपोषण के कारण व रोकथाम पर पावर प्ले के माध्यम से प्रेजेन्टेशन दिखाया गया। संचालन डीपीओ बुद्धि मिश्रा ने किया।

यह दिए गए हैं निर्देश

- 7भ् प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को आयरन गोली का वितरण

- कोई भी बच्चा कुपोषण की दृष्टि से लाल श्रेणी में न हो सके

- गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व सभी जांच होनी अनिवार्य

- जन्म के क् घन्टे के अन्दर नवजात शिशु को स्तनपान कराना

- आईसीडीसी द्वारा अतिरिक्त पुष्टाहार का सही व पूर्ण वितरण

- किशोरियों को कुपोषण मुक्त, स्वच्छता, स्वास्थ शिक्षा की जानकारी देना

- मनरेगा से गांव की महिलाओं को जोड़ने के लिए प्रयास करना

- खुले में शौच मुक्त गांव बनाने की प्रक्रिया पर जोर दिया जाना

- गोद लिये गांव में निरीक्षण और कुपोषण मुक्त गांव बनाने पर जोर