महान शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय को राष्ट्र्पति प्रणब मुखर्जी ने मरणोपरांत आज देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार को महामना के परिवाजनों ने उनके स्थान पर स्वीकार किया. इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण L K Advani Padma Awards आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल को पद्म विभूषण से नवाजा गया. वकील हरीश साल्वे तथा पत्रकार स्वप्न दासगुप्त एवं रजत शर्मा को भी पद्म भूषण सम्मारन दिया गया.

 

इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित कर चुके हैं. खराब सेहत के चलते वाजपेयी का राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल होना संभव नहीं था.  

इस समारोह में पद्मश्री से सम्मानित किए जाने वालों में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, लेखक एवं गीतकार प्रसून जोशी, भौतिकविद डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, चाचा चौधरी जैसे मशहूर कार्टून चरित्र के रचियता कार्टूनिस्ट प्राण को मरणोपरांत, बैड़मिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, हॉकी स्टार सरदारा सिंह और एवरेस्ट को फतह करने वाली अरुणिमा सिंह के नाम शामिल हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk