-1 सितम्बर को बुद्धा कॉलोनी के आदर्श नगर में काट कर मार डाला था

- रवि सहित तीन गिरफ्तार, पुलिस नहीं कर रही पुष्टि

PATNA : ममता हत्या कांड का मुख्य सरगना मानकर जिसे पुलिस चल रही थी उसे पकड़ लिया गया है। रवि की तलाश पुलिस क् सितम्बर से ही कर रही थी। इस मामले के इंवेस्टिगेशन के आधार पर यह पता चला था कि हाजीपुर कुख्यात अपराधी हरेराम पासवान भी इसमें शामिल रहा है। उसने ही ममता को मारने की सेंटिग में रवि को उसके पीछे लगाया था। हरेराम पासवान पटना में भी दो किडनैपिंग करने के मामले में शामिल रहा है। उसने बहादुरपुर और गर्दनीबाग थाना एरिया में किडनैपिंग की थी। ममता हत्याकांड में यह बात सामने आई थी कि ममता ने वैशाली के ही उपेन्द्र को उसने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये दिये थे। इसके लेकर ममता से झगड़ा भी हुआ था।

उपेन्द्र की हुई थी बात हरेराम से

पुलिस के इंवेस्टिगेशन में यह बात सामने आई थी कि हरेराम और उपेन्द्र की कई बार बातचीत हुई थी। हो सकता है उपेन्द्र ने ही ममता को मारने के हरेराम से सेंटिग की हो। हालांकि इस मामले में पुलिस का कोई अफसर फिलहाल रवि की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। इस मामले के भीतर क्या था यह शुक्रवार को ही पता चल पायेगा। वैसे इससे पहले पुलिस ने रवि की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से निकाल ली थी और उसकी तलाश हो रही थी। इस मामले में पहले सूरज और सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई थी जिसमें पता चला था कि हत्या की शाम ममता रवि के साथ थी। रवि के साथ अन्य दो लोगों के गिरफ्तार होने की खबर है। घटना के क्8 दिन बाद पुलिस के हाथ रवि लगा है। सोर्सेज की माने तो वह सुपारी लेकर हत्या करता है। और ममता से वह सिर्फ ख्0 दिन पहले से ही संपर्क में था। कॉल डिटेल में यह बात सामने आई थी।