- वाहन चेकिंग के दौरान तिवारीपुर में धराया

- कार से डोमिनगढ़ के युवक को देने जा रहा था सप्लाई

GORAKHPUR: तिवारीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार में सवार एक युवक को पांच किलो गांजा के साथ इलाहीबाग से अरेस्ट किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि डोमिनगढ़ के रहने वाले मनोज जायसवाल को गांजा सप्लाई देने आया था। उसके पास से 80 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।

घेराबंदी कर पकड़ा

तिवारीपुर पुलिस मंगलवार रात वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्फि्ट डिजायर कार आती दिखाई दी। उसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन ड्राइवर कार भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर इलाहीबाग के पास उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से पांच किलो गांजा और 80 हजार रुपए नकदी बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रमाकांत यादव निवासी चिंडारी थाना बड़ेसर जिला गाजीपुर बताया। उसने बताया कि अंबेडकर नगर के अतरौलियां से कार में गांजा और नकदी लेकर गोरखपुर आया था। इसकी सप्लाई डोमिनगढ़ के मनोज जायसवाल को देनी थी। इसके बदले उसे दो हजार रुपए मिलते हैं। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

वर्जन

वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार में जा रही थी। संदेह होने पर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा। घेराबंदी कर उसे अरेस्ट कर लिया गया। उसके पास से गांजा व नकदी बरामद हुआ है।

- मनोज कुमार पाठक, एसओ तिवारीपुर