सवा तीन लाख की साइकिल
इस व्यक्ति का नाम है फ्रेंक डोस जो जर्मनी में रहते हैं। इन्होनें एक साइकिल तैयार की है जिसके टायर नॉमर्ल से काफी ज्यादा बड़े हैं। इन टायर को देख कर ऐसा लग रहा है मानो ये ट्रक के टायर हो। इस साइकिल को बनाने में डोस ने स्क्रैप मेटल का यूज किया है और इसको बनाने में कुल 3500 पाउंड यानी की लगभग सवा तीन लाख रुपये का का खर्च आया है।
omg! 960 किलो की साइकिल
500 गज तक चलाना पडेगा
डोस का दावा है कि उनके द्वारा बनाई गई साइकिल दुनिया की सबसे हेवी साइकिल है। उन्होंने ये साइकिल इसलिए बनाई है क्योंकि वो अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहते है। पर अपनी इस ख्वाहिश को पूर करने के लिए उनको ये भारी भरकम साइकिल 500 गज तक चलानी पडेगी तभी यह साइकिल गिनीज बुक में शामिल होगी। फिलहाल सबसे हेवी साइकिल बनाने का ये रिकॉर्ड बेल्जियम के जेफ पीटर्स के नाम है जिन्होंने 860 किलो की साइकिल बनाई थी।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk