फेसबुक पर दोस्ती फिर फोन पर बातें

सु्रेंद चौहान नामक शख्स ने फेसबुक पर अपना नाम बदलकर एक ग्रीनपार्क इलाके में रहने वाली युवती से दोस्ती की. इसके बाद इस युवक ने विशाल बनकर युवती से फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे दोनों में घंटों-घंटों बातें होने लगीं. इस बातचीत के दौरान दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला कर लिया. गौरतलब है कि जब भी युवती मिलने के लिए जिद करती तो युवक मॉडलिंग असाइनमेंट की शूटिंग होने का बहाना कर देता. लेकिन युवती के बार-बार जोर डालने पर युवक ने मिलने के लिए हामी भर दी और एक तय जगह पर मिलना तय किया. इसके बाद मुलाकात से ठीक पहले युवक ने युवती को फोन किया कि वह यानी विशाल किसी काम में फस गया है. इसलिए युवती से युवक का बड़ा भाई वंश मिलेगा.

वंश ने कहा शादी में हैं दिक्कतें

जब युवती सुरेंद्र चौहान के तीसरे रूप वंश से मिली तो युवक ने कहा कि विशाल और युवती की शादी में कई बाधाएं हैं. इसके साथ ही उसने युवती को बता दिया कि विशाल किसी काम से विदेश चला गया है. इसके तुरंत बाद एक दिन वंश युवती को लेकर हरिद्वार चला गया और मंदिर में जाकर युवती की मांग भर दी. युवती के विरोध करने पर वंश ने कहा कि गुरूजी ने कहा है कि विशाल से शादी में बाधाएं दूर करने के लिए उसे विशाल के बड़े भाई के साथ शादी करके छह महीने रहना पड़ेगा.

दिल्ली में आकर रहने लगे वंश और युवती

हरिद्वार में शादी करने के बाद युवती अपने प्रेमी के बड़े भाई वंश के साथ पति पत्नी की तरह रहने लगी. लेकिन साथ रहने के दौरान युवती ने विशाल के बारे में पूछा तो वंश ने बताया कि विशाल विदेश में ही बस गया है और अब कभी वापस नही आएगा. इसके बाद जब उसने विशाल का नंबर पूछा तो वंश आनाकानी करने लगा. इसके साथ ही वंश अक्सर कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहने पर युवती को शक हुआ और उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही. इस पर आरोपी ने युवती के घरवालों को उसकी अश्लील तस्वीरें भेज दीं. जिसके बाद युवती ने 24 जुलाई को हौजखास थाने में दुष्कर्म समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. इसका पता लगने पर युवती का मोबाइल फोन छीनकर वह फरार हो गया था.

पुलिस ने धर दबोचा आरोपी को

साउथ दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रेमनाथ के अनुसार आरोपी सुरेंद्र चौहान (48) शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता भी है. इसने ग्रीन पार्क निवासी युवती से फरवरी 2013 में उसने विशाल राजपूत बनकर फेसबुक पर दोस्ती की थी. खुद को मॉडल बता उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद युवती का फेसबुक अकाउंट बंद कराकर उससे विशाल बनकर फोन पर बात करना शुरू कर दिया. एसएसओ हौज खास सतिंदर सांगवान व इंस्पेक्टर जसमोहिंदर की टीम ने कई जगह दबिश देने के बाद आरोपी को धर दबोचा. जांच में पता चला सुरेंद्र चौहान ही विशाल और वंश बनकर युवती से बात करता था. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. युवती से छीने गए फोन में ही उसका नंबर व फोटो था. युवती के पास आरोपी का फोन नंबर नहीं था. पुलिस को आरोपी को खोजने में इसलिए इतना समय लगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk