पुलिस को दिया चकमा
आमतौर पर चोरों को काफी शातिर और भागने में एक्सपर्ट समझा जाता है। लेकिन न्यूयार्क का यह चोर असहाय होने के बावजूद बैंक को चपत लगा गया। दरअसल न्यूयॉर्क के सैंटेडर बैंक में एक व्हीलचेयर पर बैठा आदमी पैसे निकालने आया था। जैसे ही वह टेलर के पास पहुंचा तभी वहां रखे 1200 डॉलर लेकर रफूचक्कर हो गया। वैसे यह घटना सोमवार की है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हीलचेयर पर बैठा एक आदमी दोपहर करीब 2 बजे बैंक में घुसा ओर पैसे निकालने के बहाने काउंटर पर रखे पैसे लेकर भाग गया।

सीसीटीवी कैमरे से चोर आया सामने
फिलहाल स्थानीय पुलिस चोर की तलाश में है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से सस्पेक्ट की पहचान कर ली है। यह जीसं और हुड पहने हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना काफी शॉकिंग है क्योंकि व्हीलचेयर पर बैठा आदमी इतनी आसानी से कैसे भाग सकता है। पुलिस ने सभी संदिग्ध जगह पर चोर को ढूंढने की कोशिश की लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली।  

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk