नेशनल वोमेन कमीशन से की कंप्लेन

पीड़िता ने पति और उसके पार्टनर के खिलाफ नेशनल वोमोन कमीशन से शिकायत की थी. पुलिस ने वोमेन कमीशन के कहने पर मामले की जांच शुरू कर दी. आरोप है कि पार्टनर ने उसको रखैल के रूप से रखा . पीड़िता को फिजिकली एक्सप्लॉइट भी किया गया. इस मामले में पुलिस तब हरकत में आई जब राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस को सख्त कदम उठाने को कहा. इस प्रकरण की जांच सीओ मोदीनगर सोमवीर सिंह को सौंपी गई है. उनका कहना है कि मसला गंभीर मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव बिसौखर से जुड़ा है. पीड़ित महिला की शादी 1990 में गाजियाबाद के विजय नगर के मोहल्ला बागू में हुई थी. उसके पति का गौतमबुद्धनगर के गांव ककोड़ के एक युवक के साथ पैसों को ब्याज पर देने का कारोबार था. महिला का आरोप है कि पति बीमार हो जाने के कारण पार्टनर का कर्जदार हो गया था. पार्टनर पैसे देने के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहा था. दबाव के चलते उसने अपने पार्टनर को पैसा अदा न कर पाने पर डेढ़ लाख रुपये एवज में पत्नी को ही बेच दिया.

National News inextlive from India News Desk