बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, यह बात तो हम सभी जानते और मानते हैं। वो बात अलग है कि कई बार प्रोत्साहन के अभाव में ये प्रतिभाएं गुमनामी में ही खो जाती हैं। हैदराबाद के रहने वाले खुर्शीद हुसैन वैसे तो इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं लेकिन अपने अनोखे काम के चलते वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। आमतौर पर सामान्य व्यक्ित हाथ से टाइप करता है लेकिन हुसैन नाक से टाइपिंग करके चर्चा में आ गए हैं।

यह शख्‍स हाथों से नहीं नाक से करता है टाइपिंग

10 साल से कर रहे हैं टाइपिंग

खुर्शीद हुसैन ने 10 साल की उम्र से ही टाइपिंग सीखना शुरु किया था। उन्होंने कम उम्र में ही काफी मेहनत की। उनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दो रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके लिए हुसैन ने रोजाना 8 घंटे प्रैक्टिस की, जिससे की उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो सकें। मोहम्मद ने मात्र 3.43 सेकेंड्स में सारे अल्फाबेट टाइप किए। यहीं नहीं, उन्होंने 47 सेकेंड में 103 अक्षर टाइप करके एक नया रिकार्ड कायम किया।

टाइपिंग से आंखों मे हुई दिक्कत

हुसैन के लिए यह रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं था। उनका कहना है कि जब वो अपनी नाक की मदद से टाइप करते हैं तो की-बोर्ड देखना काफी मुश्किल होता है। इसकी वजह से उन्हें धुंधला भी दिखता है।पहला रिकॉर्ड उन्होंने साल 2012 में तोड़ा जब वो इंजीनियरिंग कर रहे थे। उसके बाद उन्होंने दूसरा रिकॉर्ड 2014 में तोड़ा जिसमें उन्हें गिनीज बुक ने नाक के जरिए एक वाक्य टाइप करने के लिए दिया और मोहम्मद ने वो कारनामा महज 43 सेकेंड में कर दिखाया।

Weird News inextlive from Odd News Desk       

Weird News inextlive from Odd News Desk