दिमाग की नस गायब लेकिन व्यक्ति जिंदा

न्यूयार्क के अस्पताल में एक अनोखा केस सामने आया है. इस मामले में यह पता चला है कि एक 88 वर्षीय व्यक्ति के दिमाग में एक जरूरी नस गायब है. इस मामले में विस्त्रित जानकारी के बाद पता चला कि इस बुजुर्ग व्यक्ति के दिमाग के दो पार्ट्स को जोड़ने वाली नस गायब है. दरअसल दिमाग के दोनों भाग तंत्रिकाओं के जाल से जुड़े होते हैं जिन्हें महासंयोजिका यानि कॉर्पस कॉलसम कहते हैं.

जन्म से ही गायब है जरूरी नस

इस व्यक्ति की जांच कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि इस व्यक्ति के दिमाग में यह नस जन्म से ही गायब है. मेडिकल लैंग्वेज में यह व्यक्ति कॉलसम में एजेनेसिस नामक समस्या से पीडि़त है. गौरतलब है कि इस व्यक्ति ने सेना में इस बीमारी के साथ एक लंबा समय बिताया है लेकिन जब वह हाल ही में भूलने की समस्या लेकर डॉक्टर के पास गया तो इस बात का पता चला है. इस बारे में वेटरंस अफेयर्स ईस्टर्न कोलोरैडो हेल्थ केयर सिस्टम के डॉक्टर ने कहा कि यह घटना दिमाग के विकास की फ्लेक्सिबिलिटी की ओर ध्यान दिलाता है.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk