1. मनिंदर के नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज था। मनिंदर ने जब पहला टेस्ट मैच खेला जो उनकी उम्र 17 साल 193 दिन थी। हालांकि बाद में सचिन तेदुंलकर ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, सचिन ने 16 साल में ही क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया था।

2. सचिन ने जब 1989 में टेस्ट टीम में डेब्यू किया था, तो उस टीम में मनिंदर सिंह भी थे। सचिन को उस समय रन बनाने में दिक्कत हो रही थी लेकिन वह नेट पर लेग-ब्रेक बॉलिंग की खूब प्रैक्टिस करते थे। तब मनिंदर ने सचिन को सलाह दी थी कि तुम अगर ऐसी ही प्रैक्टिस करते रहे तो एक अच्छे बॉलर बन सकते हो। लेकिन मनिंदर यह नहीं जानते थे कि अगर सचिन बॉलर बन जाते तो क्रिकेट इतिहास उन तमाम रिकॉर्ड्स से अछूता रह जाता जो उन्होने बनाए।

10 साल के करियर में कुल 100 रन भी नहीं बना पाया यह इंडियन क्रिकेटर
3. मनिंदर एक बढ़िया स्िपनर थे लेकिन जैसे-जैसे वह मैच खेलते गए तो उनसे टीम को काफी उम्मीदें होने लगीं। लेकिन मनिंदर इस बोझ को सह नहीं पाए और उनका प्रदर्शन गिर गया। मनिंदर ने 27 साल की उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

4. वनडे मैचों में मनिंदर की इकोनॉमी रेट 3.95 है। कम से कम 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इतनी कम इकोनॉमी रेट बहुत कम गेंदबाजों की है। मनिंदर से आगे सिर्फ कपिल देव है जिनकी इकोनॉमी 3.71 है।

10 साल के करियर में कुल 100 रन भी नहीं बना पाया यह इंडियन क्रिकेटर
5.
मनिंदर ने कुल 35 टेस्ट मैचों में 38 पारियां खेली हैं लेकिन उनका कुल स्कोर सिर्फ 99 रन ही है। वह दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जो इतने मैच खेलने के बाद भी टेस्ट करियर में कुल 100 रन भी नहीं बना पाए।

6. क्रिकेट के अलावा मनिंदर का नाम कई कंट्रोवर्सीज से भी जुड़ चुका है। साल 2007 में उन्हें 1.5 ग्राम कोकीन के साथ अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि बाद में वह रिहा हो गए थे। यही नहीं मनिंदर ने एक बार सुसाइड करने की कोशिश की थी तब उन्होंने अपने हाथ की नस काट ली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk