-दून व कोरोनशन हॉस्पिटल में सवा सौ मामले आए

-एक को हायर सेंटर किया गया रेफर, कई अब भी एडमिट, बाकियों को छुट्टी

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : दीपावली पर आतिशबाजी के चक्कर में कईयों की जान पर बन आई। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आतिशबाजी के चक्कर में करीब सवा सौ मामले प्रकाश में आए, जिसमें एक सात साल की लड़की रॉकेट जलाने के कारण झुलस गई। जिसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कुल मिलाकर दून हॉस्पिटल में दीपावली की रात से लेकर फ्राइडे सुबह क्क्भ् मामले आए, जिनके हाथ, आंख व चेहरे झुलस गए। जबकि कुछ रोड एक्सीडेंट की वजह से घायल हो गए।

नहीं बचाया जा सका

ऐसे ही कोरोनशन हॉस्पिटल में भी क्9 जले हुए मामले आए। कारण, कोरोनेशन में दीपावली के लिए चार बर्न वॉर्ड तैयार किए गए थे, जहां बर्न के अकेले क्9 मामले ट्रीटमेंट के लिए आए। हरिद्वार से एक फ्ख् वर्षीय युवक की मौत भी हो गई। ईएमओ के मुताबिक हरिद्वार से कोरोनेशन पहुंचा शख्स करीब 90 परसेंट जल गया था, जिसके कारण उसको बचाया नहीं जा सका। बताया गया कि दीपावली की हुड़दंग व शांति भंग करने के चक्कर में पुलिस ने क्क् लोगों पर भी कार्रवाई की।