RANCHI : रांची नगर निगम के हो रहे चुनाव में किसी उम्मीदवार के पास करोड़ों की संपत्ति है तो किसी के 'खाते' में प्रॉपर्टी के नाम पर कुछ भी नहीं है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि नामांकन करने वाले प्रत्याशियों ने प्रॉपर्टी को लेकर जो एफिडेविट सौंपा है, वह यह बता रही है। डिप्टी मेयर पद के लिए मैदान में उतरे आजसू उम्मीदवार मुनचुन राय के पास 1.11 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है तो बीजेपी से मेयर पद के लिए उम्मीदवार आशा लकड़ा मात्र 20 हजार रुपए कैश हैं। अचरज की बात है कि सीपीआई से डिप्टी मेयर की चुनाव लड़ रहे भवानी सिंह के खाते में एक भी पैसे नहीं हैं।

मेयर पद के उम्मीदवारों में सबसे धनी कांग्रेस के अजय तिर्की

मेयर चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसमें से झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी शिवा कच्छप ने अपनी संपत्ति शून्य दिखाया है। बीजेपी की आशा लकड़ा के पास कैश 20 हजार रुपए है, जबकि 1.20 लाख की प्रॉपर्टी है। मेयर पद के उम्मीदवारों में सबसे धनी कांग्रेस के अजय तिर्की हैं। इन्होंने एफिडेविट में अपनी प्रॉपर्टी 4 लाख, 10 हजार 800 रुपए बताई है। इसके अलावा जेएमएम की वर्षा गाड़ी के पास 2.83 लाख की प्रॉपर्टी है, जबकि आजसू की कुसुम रंजन सिंह मुंडा के पास 3.55 लाख की चल-अचल संपत्ति है।

डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों में मुनचुन सबसे धनी

डिप्टी मेयर पद के लिए लड़ रहे उम्मीदवारों की संपत्ति पर गौर फरमाएं तो सबसे धनी आजसू के मुनचुन राय हैं। उनके पास 1.11 करोड़ की संपत्ति है, जबकि बीजेपी के संजीव विजयवर्गीय ने छह लाख रुपए की संपत्ति होने की बात एफिडेविट में कही है। इस पद के लिए लड़ रहे कई उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य होने की बात निर्वाचन पर्चा दाखिल करने के दौरान संलग्न एफिडेविट में दर्शायी है।

मेयर पद के उम्मीदवारों की संपत्ति

नाम पार्टी संपत्ति

आशा लकड़ा- बीजेपी - 1,20000

अजय तिर्की- कांग्रेस - 4,10,800

कुसुम रंजीत सिंह मुंडा- आजसू- 3,55,140

वर्ष गाडी - जेएमएम 2,83,000

शिवा कच्छप- जेवीएम -शून्य

डिप्टी मेयर के कैंडिडेट्स की प्रॉपर्टी

नाम पार्टी संपत्ति

मुनचुन राय आजसू 1,11,00000

संजीव विजयवर्गीय बीजेपी 6,00,437

उतम कुमार यादव जेवीएम 2,98, 720

संजय कुमार पांडेय टीएमसी 3, 700, 40

अफरोज आलम आरजेडी 3,17, 978

आजम अहमद बीएसपी 4,01, 069

भवन सिंह सीपीआई शून्य

अमरेंद्र कुमार झारखंड क्रांति मोर्चा 2,30,000

मो शाहिद निर्दलीय 2,38,638

गोपाल महतो निर्दलीय 4,36,182

प्रवीण कुमार झा निर्दलीय 3,75,141

संजय कुमार टोप्पो निर्दलीय 6,00, 437