भीषण गर्मी में रांची होकर आने-जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन घंटों चल रही विलंब से

स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 16 घंटे लेट तो जम्मूतवी एक्सप्रेस ने बनाया लेट चलने का रिकॉर्ड

RANCHI : रांची से खुलने और रांची को आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। चिलचिलाती गर्मी में ट्रेनों की लेट-लतीफी पैसेंजर्स का 'दम' निकाल रही है। नई दिल्ली-रांची स्वर्णजयंती एक्सप्रेस जहां 16 घंटे विलंब चल रही है, वहीं जम्मूतवी एक्सप्रेस ने तो लेट चलने के पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। इतना ही नहीं, रांची होकर आने-जाने वाली कई और ट्रेनों का भी कमोबेश यही हाल है। ट्रेनों में विलंब से कई लोगों की जहां अहम मीटिंग छूट जा रही है तो कई इंटरव्यू देने से वंचित हो रहे हैं। मरीजों के साथ आम लोगों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

हो रही परेशानियां

ट्रेनों के विलंब से आने-जाने का असर पैसेंजर्स के सात उन्हें स्टेशन पर लेने अथवा छोड़ने के लिए आने वाले लोगों को भी हो रहा है। स्टेशन में इन्हें घंटों इंतजार करना हो रहा है। खास बात है कि स्वर्णजयंती एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों के लेट-लतीफी के मामले में सबसे ज्यादा बदनाम है। 18102 जम्मूतवी एक्सप्रेस का रिकार्ड है कि आजतक यह ट्रेन कभी अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंची है कई बार तो यह ट्रेन दो दिनों तक विलंब से चलती है।

कौन ट्रेन कितनी लेट (बॉक्स)

12874 आनंद विहार हटिया : 16 घंटा

02845 पुणे हटिया एक्सप्रेस : 13 घंटा

12826 नई दिल्ली-रांची एक्सप्रेस : 5 घंटा

18102 जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस : 12 घंटा

12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी : एक घंटे