RANCHI : नगर निगम चुनाव के नतीजों ने ऐसे पूर्व पार्षदों की पोल खोल कर रख दी है, जो चुनावी प्रचार में भोंपू से शोर कर विकास की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे। ऐसे पार्षद प्रत्याशियों को जनता ने नकार दिया जो काम कम और बातें ज्यादा करते रहे हैं। शुक्रवार को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में हुई मतगणना के बाद जो नतीजे आये उसमें पूर्व पार्षदों में से मात्र 21 प्रत्याशियों के माथे पर ही जीत का सेहरा सजा है। कई वार्ड महिला रिजर्व होने के बाद पुरूषों पार्षदों ने अपनी पत्‍ि‌नयों को मैदान में उतारा था, ने भी बाजी मारी है तो कई के पतियों ने भी मैदान मारा है़

दोबारा मैदान मारने वाले प्रत्याशी

अशोक यादव

बसंती लकड़ा

सुजाता कच्छप

कुलभूषण डुंगडुंग

पूनम देवी

जेरमिन टोप्पो

नाजिमा रजा

आशा देवी

अरूण कुमार झा

ओमप्रकाश

सविता कुजूर

सुचिता रानी राय

उर्मिला यादव

शशि सिंह

कविता सांगा

सबिता लिंडा

पुष्पा तिर्की

रोशनी खलखो ( निर्विरोध)