तरह-तरह के नामों से उड़ाया मजाक
अलग-अलग लोगों ने ट्वीट करके बिलावल को पाकिस्तानी राहुल गांधी या इंटरनेट पर प्रचलित उनके नाम ‘रागा’ से संबोधित किया है. किसी ने उन्हें ‘पप्पू’ कहा है तो किसी ने उन्हें इतिहास की क्लास लेने की सलाह दी है. बिलावल के बयान पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है.

एक नजर कुछ खास ट्वीट पर
भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने लिखा है कि खैरात में मिले पाकिस्तान से सपने देखना बंद करो, कहीं कश्मीर के चक्कर में पाकिस्तान न गंवा देना. वहीं किरण बेदी ने लिखा है कि एक युवा के रूप में बिलावल पहले ही मौजूदा स्थिति से अनभिज्ञ हैं. यह पाकिस्तान के लिए दुखदाई है.

कई और भी हैं मजाकिया टिप्पणियां
इसके अलावा भी अन्य लोगों ने मजाकिया टिप्पणियां की हैं. किसी ने लिखा है कि 'बिलावल का बयान ऐसा है जैसे पाकिस्तानी हमें हथियार से नहीं मार सकते तो अब हंसा-हंसा के मारेंगे'. किसी और का कहना है, ‘बिलावल पर रहम करो, बेचारे को पता नहीं था कि वह जिंदा लोगों के सामने बयान दे रहा था’. एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘बिलावल के नानाजी 1000 साल तक युद्ध की बात करते थे, मां आजादी की बात करती थीं और अब बच्चा कश्मीर लेने की बात करता है. भले ही पीढ़ी बदल जाए लेकिन विचारधारा नहीं बदलती’. वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा है, ‘अगर बिलावल भारत से पूरा कश्मीर ले भी लें तो उन्हें अपने पिता आसिफ अली को 10 प्रतिशत हिस्सा देना ही पड़ेगा’. एक महिला ने लिखा है, ‘आप किसी से वो चीज वापस कैसे ले सकते हैं जो कभी आपकी थी ही नहीं और न ही आपकी होना चाहती है’.

कुछ अभिनेताओं की टिप्पणियां
मशहूर चरित्र अभिनेता एवं कॉमेडियन परेश रावल बाबू भाई के नाम से ट्विटर पर हैं. उन्होंने बिलावल पर कटाक्ष करते हुए एक चुटकुला साझा किया है जिसमें बताया गया है कि एक पाकिस्तानी अगर चांद पर जाए तो परेशानी, दो पाकिस्तानी चांद पर जाए तो परेशानी, लेकिन अगर सभी पाकिस्तानी चांद पर चले जाएं तो समस्या ही खत्म. फिल्म ‘विक्की डोनर’ के मुख्य अभिनेता वीर दास ने लिखा है, ‘दिल्ली का मौसम बहुत सुहावना है. आई फोन-6 नहीं मिल रहा है. मुझे कढ़ी रोल्स पसंद है और बिलावल भुट्टो पर पूरा ट्वीट नहीं लिखा जा सकता है’.

पाकिस्तान की पत्रकार ने की है टिप्पणी
मुल्तान में दिए बिलावल के बयान पर पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार मेहर तरार ने भी टिप्पणी की हैं. मेहर तरार कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ कथित संबंधों के कारण चर्चा में आईं थीं. उन्होंने लिखा है. ‘भारत को अपनी सीमा में घुसपैठ करने वाले चीनी जवानों के बारे में ध्यान देना चाहिए, बजाय इसके कि वह पाकिस्तान की एक राजनीतिक रैली में गैर निर्वाचित बिलावल के बयान पर ध्यान दें’.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk