बाढ़ और संरक्षा संबंधी कार्यो के चलते रेलवे प्रशासन ने रद्द की ट्रेनें

LUCKNOW:

दिल्ली में चल रहे संरक्षा संबंधी कार्यो और देश के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ के चलते रेलवे प्रशासन ने रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में अधिकांश ट्रेनें लखनऊ से गुजरती हैं। इसी के चलते रेलवे प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के गुरुवार को वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया। ऐसे में शुक्रवार को नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस यात्रियों को नहीं मिल पाएगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों का संचालन भी अलग-अलग तिथियों में निरस्त कर दिया गया है।

- इन ट्रेनों का संचालन हुआ निरस्त

ट्रेन नंबर 12235 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 28 सितंबर व 5 अक्टूबर को नहीं चलेगी

ट्रेन नंबर 12435 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को रद रहेगी

ट्रेन नंबर 12523 न्यू जलपाईगड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26,30 सितंबर, 3 और 7 अक्टूबर को निरस्त रहेगी,

ट्रेन नंबर 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को नहीं चलेगी

ट्रेन नंबर 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब रथ एक्सप्रेस 26 और 29 सितंबर, 1, 3 व 6 अक्टूबर को नहीं चलेगी

- ट्रेन नंबर 15903 डिबू्रगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 सितम्बर, 2 और 6 अक्टूबर को संचालन नहीं होगा

- ट्रेन नंबर 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 26 सितंबर, 3 अक्टूबर को नहीं चलेगी

- ट्रेन नंबर 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को नहीं चलेगी

19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस का संचालन दो अक्टूबर और ट्रेन नंबर 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस का संचालन 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगा।