राज्य में गुरुवार को छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि बोकारो ज़िले के ललपनिया में माओवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया. वहीं बरकाकाना-गोमिया रेलखंड पर क्लिक करें माओवादियों के द्वारा किए गए विस्फोट में रेल की पटरी उड़ गई.

इसके अलावा कुछ जगहों से बारूदी सुरंग विस्फोट और बम धमाकों की ख़बरें भी मिली हैं

सुरक्षाबल के घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया है और एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

'तलाशी अभियान पर थे जवान'

"गोमिया-ललपनिया मार्ग पर लुगुघाटी में तलाशी अभियान पर निकले केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल पर माओवादियों ने यह हमला किया."

-लक्ष्मण सिंह, पुलिस महानिरीक्षक

पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने रांची में मौज़ूद वरिष्ठ पत्रकार नीरज सिन्हा से घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोमिया-ललपनिया मार्ग पर लुगुघाटी में तलाशी अभियान पर निकले अर्द्धसैनिक बल के जवानों पर माओवादियों ने क्लिक करें हमला किया.

उन्होंने बताया कि एक नाले के पास घात लगाकर बैठे माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर इस हमले को अंजाम दिया. लेकिन पुलिस की गाड़ी धमाके में उड़ने से बच गई. इसके बाद माओवादियों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी.

बोकारो से घायल जवानों के साथ अपोलो अस्पताल पहुंचे सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट जय सिंह ने बताया है कि गोमिया-ललपनिया मार्ग पर हुई इस घटना में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

रेल पटरी उड़ाई

झारखंड में मतदान के बीच माओवादियों के हमले

झारखंड में माओवादियों द्वारा उड़ाई गई एक इमारत

उधर, बरकाकाना-गोमिया रेलखंड पर दनिया स्टेशन के पास माओवादियों ने रेलवे लाइन को विस्फोट कर उड़ा दिया.

बोकारो स्थित नियंत्रण कक्ष में तैनात आरक्षी उपाधीक्षक विनोद सिन्हा ने बताया कि गुरुवार सुबह हुई इस घटना की वजह से दस बजे तक रेल का आवागमन भी बाधित रहा. अब यातायात को बहाल कर दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि गिरिडीह ज़िले के कई इलाक़ों में संदिग्ध लोग रह-रह कर बम और बारूदी सुरंग विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार गडिदेशी ने बताया है कि सुबह में पीरटाड़ थाना क्षेत्र में माओवादियों ने एक रास्ते में आठ बारूदी सुंरग विस्फोट किए. उससे पहले रात में भी कई जगह उन्होंने बम विस्फोट किए थे. इन घटनाओं के बाद पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

राज्य के चुनाव अधिकारियों के मुताबिक़ सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक इन छह सीटों पर 20-25 फ़ीसद तक मतदान हो चुका था.

International News inextlive from World News Desk