क्या है नक्सलियों का TCOC
‘टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन’ यानी रणनीतिक पलटवार अभियान के बारे में कहा जा रहा है कि नक्सली इस अभियान के तहत जनवरी से जून मंथ तक ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस दौरान वे पुलिस फोर्स के साथ ही दूसरे गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन को टारगेट करते हैं। बता दें कि माओवादियों द्वारा वर्ष 2001 में 9वीं पार्टी कांग्रेस में सेंट्रल मिलिट्री काउंसिल की गाइडेंस में टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (टीसीओसी) चलाने का डिसीजन लिया गया था। इसके बाद से माओवादी वर्ष 2007 से लगातार यह कैंपेन चला रहे हैं।


जनवरी से जून का महीना
नक्सलियों ने काउंटर अटैक के लिए जनवरी से जून मंथ तक के समय को इसलिए चुना क्योंकि मौसम के हिसाब से यह समय इनके लिए अनुकुल है। इस वक्त न तो बहुत ज्यादा ठंड होती है और न ही बारिश का समय होता है और गर्मी तो इनके लिए अनुकुल है ही। अभी तक के मैक्सिमम बड़े नक्सली हमले इसी छह महीने को दौरान हुए हैैं।


नक्सलियों के खिलाफ अभियान
होम मिनिस्ट्री द्वारा जारी डाइरेक्शन में कहा गया है कि नक्सलियों ने झारखंड के अलावा अन्य नक्सल अफेक्टेड स्टेट में पुलिस पर अटैक करने की तैयारी में है। वे पुलिस वेपंस लूटना चाहते हैं। स्टेट के नक्सल अफेक्टेड डिस्ट्रिक्ट ईस्ट सिंहभूम के अलावा सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, व गिरिडीह में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।


झारखंड में हुए 4106 नक्सल incidents
अलग झारखंड बनने के बाद 13 साल में 4106 से ज्यादा नक्सल इंसिडेंट्स हो चुके हैं। इन घटनाओं में 435 पुलिस जवानों के अलावा 676 आम लोग मारे गये हैं।


Election में अलर्ट रहने का निर्देश
झारखंड में जमशेदपुर सहित अन्य स्थानों पर पार्लियामेंट्री इलेक्शन 17 अप्रैल को होना है। इस दौरान कैंडीडेट्स के कैंपेनिंग में सिक्योरिटी पर खास ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

इलेक्शन को लेकर इलेक्शन कमीशन के डाइरेक्शन व गाइडलाइन के आधार पर काम चल रहा है। जहां तक नक्सल ऑपरेशन की बात है तो यह कंटिन्यू बेसिस पर चलाया जा रहा है। पुलिस व सिक्योरिटी फोर्स द्वारा एंटी नक्सल ऑपरेशन के साथ ही एंटी क्राइम ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात न हो। हमारे पास बेहतर व सफिशिएंट फोर्स है जो बेहतर ढंग से काम को अंजाम दे रही है। पुलिस व सिक्योरिटी फोर्स लगातार अभियान चला रही है, ताकि इलेक्शन को पीसफुली कंडक्ट कराया जा सके।
-मो नेहाल, डीआईजी, कोल्हान

Report by :jamshedpur@inext.co.in