- फायर विभाग की एनओसी न आने से लटका पड़ा था परियोजना का निर्माण कार्य

- प्राधिकरण के नियोजन विभाग ने नक्शे पर जता दी आपत्ति

मेरठ: फायर विभाग की एनओसी न मिलने पर आईटी पार्क परियोजना का नक्शा पास नहीं हो रहा था। फायर विभाग समेत विभिन्न विभागों की ओर से औपचारिकता पूर्ण होने के बाद बुधवार को पार्क के नक्शे को नियोजन विभाग से आधिकारिक रूप से अनुमति मिल गई है।

फंस गया था पेंच

पूर्व सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम आईटी पार्क पर उस समय पेंच फंसता नजर आया जब निर्माणी संस्था साफ्टवेयर टेक्निकल पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) को नियोजन विभाग ने फायर की एनओसी न देने पर नक्शा पास करने पर आपत्ति कर दी थी। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्राधिकरण के वीसी योगेंद्र यादव ने नियोजन विभाग को तलब किया साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी नक्शे के एप्रूवल के लिए आवश्यक दस्तावेजों और आपत्तियां को एक बार में ही तलब करें। किसी भी स्थिति में दोबारा आपत्ति न मांगे, यदि आवश्यक है तो मेरी (उपाध्यक्ष) की अनुमति लें। वहीं दूसरी ओर निर्माणी संस्था द्वारा फायर विभाग की एनओसी सौंपने के बाद मानचित्र को स्वीकृति मिल गई है। बता दें कि वेदव्यास पुरी में 2.5 हेक्टेयर में आईटी पार्क का निर्माण आरंभ हो चुका है।