-- प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई ऑन लाइन मैप पास करने को लेकर मीटिंग

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR:नक्शा पास कराने के नाम पब्लिक को दौड़ाए जाने और अवैध वसूली की शिकायत शासन तक पहुंच चुकी है। शायद यही वजह है कि आंध्र प्रदेश की तर्ज पर केडीए में ऑनलाइन मैप पास करने का सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर मंडे को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें केडीए वीसी सहित अन्य डेवलपमेंट अथॉरिटी के ऑफिसर भी शामिल हुए।

केडीए वीसी के। विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि ऑनलाइन मैप पास करने के सिस्टम को तैयार करने के लिए आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पुणे, चेन्नई की व्यवस्था देखी गई है। इसमें सबसे अच्छा सिस्टम आंध्र प्रदेश का पाया है। इसमें फ्00 स्क्वॉयर मीटर तक का मैप एक ही दिन में ऑनलाइन पास हो जाता है। अगर मैप बिल्डिंग बाईलॉज के अनुसार नहीं है तो कमियां ऑन लाइन ही पता चल जाती है। ऑन लाइन ही फीस जमा की जा सकती है। बड़े एरिया के मैप, जिनमें फायर या अन्य डिपार्टमेंट से एनओसी लेने होती है, उन्हें मेल हो जाती है। अगर निर्धारित समय में मेल का जवाब नहीं मिलता है तो एनओसी मान ली जाती है। इस सिस्टम को अपनाने के लिए टेंडर की तैयारी की जा रही है। फिलहाल सॉफ्टटेक, टेक महिन्द्रा जैसी कम्पनी ऑन लाइन मैप सिस्टम तैयार करने के लिए आगे आई है।