कोलकाता आयेंगे माराडोना

माराडोना को यहां भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ 19 सितंबर को दोस्ताना फुटबाल मैच फोर यूनिटी खेलना था जो अब दो अक्टूबर को खेला जाएगा माराडोना ने कहा कि कोलकाता में मेरा बेताबी से इंतजार कर रहे मेरे प्रशंसकों को बताना चाहता हूं कि मैं दो अक्तूबर को आ रहा हूं।  इसके ठीक एक महीने बाद यहां फीफा अंडर 17 विश्व कप फाइनल खेला जाना है। विश्व कप 1986 की जीत के नायक माराडोना दूसरी बार कोलकाता आ रहे हैं। इससे पहले वह 2008 में यहां आये थे जब हवाई अड्डे पर उनकी एक झलक पाने के लिये आधी रात को भीड़ जुटी थी।

2008 में आये थे भारत

माराडोना ने इस दौरे के प्रमोटर के साथ वीडियो कांफ्रेंस काल पर यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि दस साल बाद पहले पश्चिम बंगाल दौरे से वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा मेरे लिये यह सम्मान की बात है। कोलकाता खास जगह है और मेरी सुखद यादें इसके साथ जुड़ी हैं। वहां के प्रशंसक जबर्दस्त थे। भारत में फुटबाल काफी लोकप्रिय है और मैं प्रशंसकों की नयी पीढी से मिलने को लेकर उत्साहित हूं। दो दिवसीय यह यात्रा इसलिये भी खास है क्योंकि माराडोना 19 सितंबर को प्रिंस आफ कोलकाता और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की टीम के खिलाफ चैरिटी मैच खेलेंगे। गांगुली के अलावा कई हस्तियां इसमें भाग लेंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk