DEHRADUN: रोड और वुमेन सेफ्टी की थीम पर दून पुलिस द्वारा आयोजित हाफ मैराथन में 20 हजार लोगों ने पार्टिसिपेट किया। युवाओं ने तो दौड़ में अपना दम दिखाया ही, बच्चे और बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। मैराथन सॉन्ग 'आओ मिलकर दौड़ लगाएं, तन-मन दोनों स्वस्थ बनाएं' के साथ डीजीपी अनिल रतूड़ी ने मैराथन को फ्लैग ऑफ किया तो इसके बाद दून की सड़कों पर धावकों का सैलाब उमड़ आया।

अफसरों ने भी लगाई दौड़

21 किलोमीटर हाफ मैराथन में परिवहन सचिव डी सेंथिल पांडियन ने भी दौड़ लगाई। इसके साथ ही आईजी जेएस मार्तोलिया, संजय गुंज्याल, अंनतराम चौहान, एसएसपी विजिलेंस सेंथिल आबुदाई व केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी मैराथन में पार्टिसिपेट किया।

विदेशी एथलीट्स में भी उत्साह

हाफ मैराथन को लेकर विदेशी एथलीट्स का जोश भी देखने लायक रहा। मुंबई कौथिग ग्रुप की ओर से 11 विदेशियों ने 7 किलो मीटर व 21 किलो मीटर की रेस में हिस्सा लिया। तीसरे नंबर की विजेता भी एक विदेशी मि1हला रही।

दिव्यांग गुड्डू ने किया प्रतिभाग

7 किलोमीटर मैराथन में जुगाड़ की गाड़ी से रेस भरता दिव्यांग गुड्डू

--------------------

रोड सेफ्टी व वुमेन सेफ्टी की थीम पर मैराथन का आयोजन किया गया। ये मैराथन लोगों को स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मानसिकता का संदेश देने में सफल रही। 20 हजार पार्टिसिपेंट्स ने मैराथन को सफल बनाया।

अनिल रतूड़ी, डीजीपी

ये रहे विजेता

7 किमी पुरुष वर्ग

पंकज-फ‌र्स्ट

अमन-सेकंड

्रदीप-थर्ड

7 किमी महिला वर्ग

नेहा- फ‌र्स्ट

शबा रामा- सेकंड

ज्योति थपलियाल- थर्ड

--------------------

21 किमी पुरुष वर्ग

जगदीश राम- फ‌र्स्ट

योगेन्द्र प्रताप यादव- सेकंड

मूरूगन- थर्ड

21 किमी महिला वर्ग

मोनिका चौधरी- फ‌र्स्ट

सेसिला मोटिन - सेकंड

आदेश कुमार-थर्ड